
नीट की लड़ाई लड़ने वाली अनीता.
अरियालुर (तमिलनाडु):
नीट आधारित मेडिकल परीक्षा के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में लड़ाई लड़ने वाली 17 वर्षीय दलित लड़की ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. तमिलनाडु को राष्ट्रीय प्रवेश-योग्यता परीक्षा (नीट) के दायरे से छूट नहीं दिये जाने के बारे में जानकर अनिता कथित तौर पर परेशान थी. एक दिहाड़ी मजदूर की बेटी का सपना एक डॉक्टर बनने का था.
पुलिस ने बताया कि वह इस जिले में एक गांव के अपने घर में फांसी से लटकी हुयी मिली. उसने पिछले महीने केवल नीट के अंको के आधार पर स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश की मांग करने वाली एक याचिका के विरोध में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था .
VIDEO: छात्रों के भविष्य से खिलवाड़
पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है. इस बीच, स्थानीय लोगों ने गांव में ‘रोड रोको’ का आयोजन किया और लड़की की मौत को लेकर अन्नाद्रमुक की अगुवाई वाली राज्य सरकार की निंदा की. (भाषा की रिपोर्ट)
पुलिस ने बताया कि वह इस जिले में एक गांव के अपने घर में फांसी से लटकी हुयी मिली. उसने पिछले महीने केवल नीट के अंको के आधार पर स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश की मांग करने वाली एक याचिका के विरोध में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था .
VIDEO: छात्रों के भविष्य से खिलवाड़
पुलिस ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही है. इस बीच, स्थानीय लोगों ने गांव में ‘रोड रोको’ का आयोजन किया और लड़की की मौत को लेकर अन्नाद्रमुक की अगुवाई वाली राज्य सरकार की निंदा की. (भाषा की रिपोर्ट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं