हरियाणा : एक और दलित ने की आत्‍महत्‍या, मिल रही थी धमकियां, पुलिस को ठहराया जिम्‍मेदार

हरियाणा : एक और दलित ने की आत्‍महत्‍या, मिल रही थी धमकियां, पुलिस को ठहराया जिम्‍मेदार

प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...

हिसार:

हरियाणा में एक और दलित के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना हिसार ज़िले के भाटला गांव की है, जहां बदन सिंह नाम के एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बदन सिंह के पास मिले सुसाइड नोट में उसने पुलिस को अपनी मौत के लिए ज़िम्मेदार ठहराया है।

दरअसल, कुछ दिन पहले गांव में गुरबचन नाम के एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। गुरबचन बदन सिंह का भतीजा था। बदन सिंह का आरोप था कि गांव के ही कुछ लोगों ने उसके भतीजे की हत्या की है और वो इसका गवाह है, लेकिन पुलिस ने बजाए हत्या का केस दर्ज करने के फौरी कार्रवाई की। इसके बाद बदन सिंह पुलिस के आला अधिकारियों से मिला।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

परिवार का दावा है कि इस बीच बदन सिंह को लगातार धमकियां मिल रहीं थी और वो तनाव में था। वहीं पुलिस का कहना है कि गुरबचन की मौत के मामले में कोई लापरवाही नहीं बरती गई है और केस की जांच जारी है।