विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2015

दलित बच्चों को कथित तौर पर गणेश पूजन से रोका गया, मामला दर्ज

दलित बच्चों को कथित तौर पर गणेश पूजन से रोका गया, मामला दर्ज
प्रतीकात्मक फोटो
केंद्रपाड़ा (ओडिशा): केंद्रपाड़ा जिले के एक सरकारी स्कूल में दलित विद्यार्थियों को कथित तौर पर भगवान गणेश की पूजा नहीं करने देने की शिकायत के बाद पुलिस ने अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार रोकथाम) अधिनियम, 1973 के तहत एक मामला दर्ज किया है।

पट्टामुंडई थाने के तहत अंदारा उच्च प्राथमिक विद्यालय के करीब 25 दलित बच्चों को गुरुवार को गणेश चतुर्थी के मौके पर कथित तौर पर नारियल फोड़ने और गणेश पूजन करने से रोक दिया गया, जबकि ऊंची जाति के बच्चों को पूजा करने दी गई। केंद्रपाड़ा के पुलिस अधीक्षक नितिनजीत सिंह ने कहा, ‘हमने एक मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। इसके अनुसार कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केंद्रपाड़ा, ओडिशा, गणेश पूजन, दलित छात्र, पुलिस ने मामला दर्ज किया, Kendrapada, Odisha, Ganesh Pujan, Dalit Children, Police