विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2015

लड़की की तस्वीर के साथ छेड़छाड़, फर्जी अश्लील फोटो बना भेजा ससुराल

लड़की की तस्वीर के साथ छेड़छाड़, फर्जी अश्लील फोटो बना भेजा ससुराल
प्रतीकात्मक फोटो
हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में कुरारा क्षेत्र के झलोखर गांव की एक छात्रा के साथ तीन दबंग लोगों ने छेड़छाड़ की और उसकी फर्जी अश्लील फोटो बनाकर उसकी होने वाली ससुराल में भेज दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, झलोखर गांव की एक लड़की स्कूल के बाद कोचिंग करने जाती है। उसके आते-जाते समय कानपुर के कोयला नगर निवासी रोहित द्विवेदी, कुरारा निवासी अभय सिंह व झलोखर निवासी अंकित दिवेदी पिछले दो साल से उसके साथ अश्लील हरकतें तथा छेड़खानी किया करते थे।

छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो दबंगों ने उसे जानमाल की धमकी दी। बताया जाता है कि इस बीच जब छात्रा की शादी भी दूसरी जगह तय हो गई, तो तीनों युवकों ने लड़की की फोटो मोबाइल से खींचकर उसे तकनीक के जरिए अश्लील बनाकर उसकी होने वाली ससुराल में एसएमएस कर दिया।

दबंगों की आए दिन की हरकतों से तंग आकर पीड़ित छात्रा ने घटना की लिखित तहरीर कुरारा थाने में दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, लड़की, छेड़छाड़, फर्जी अश्लील फोटो, ससुराल, UP, Girl, Teasing, Fake Porn Photos, In Laws
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com