विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2017

ओखला में सिलिंडर ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, 9 घायल

ओखला में टाटा स्टील के पास स्थित झुग्गियों में हुए सिलिंडर ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हो गई, जबिक 9 लोग घायल हो गए हैं.

ओखला में सिलिंडर ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, 9 घायल
दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे का समय लगा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है
आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे लगे
घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है
नई दिल्ली: ओखला में टाटा स्टील के पास स्थित झुग्गियों में हुए सिलिंडर ब्लास्ट में पांच लोगों की मौत हो गई, जबिक 9 लोग घायल हो गए हैं. घटना सोमवार रात करीब 10 बजे की है. ब्लास्ट उस समय हुआ जब झुग्गियों में खाना बनाया जा रहा था.

जानकारी के मुताबिक आग की चपेट में 2 झुग्गियां आईं. इनमें कई मेहमान आए हुए थे, क्योंकि यहां हाल ही में एक लड़की की शादी होनी थी. लेकिन शादी से पहले हुए इस हादसे से वहां मातम पसरा हुआ है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह अभी भी जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं. दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में करीब एक घंटे की मशक्कत करनी पड़ी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: