अरूणाचल प्रदेश में चक्रवाती तूफान से तबाही. तस्वीर: प्रतीकात्मक
ईटानगर:
बारिश के साथ आये चक्रवाती तूफान की वजह से अरूणाचल में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. तूफान की वजह से एक शख्स की जान चली गई जबकि कई घरों को नुकसान पहुंचा और 100 से ज्यादा लोग बेघर हो गये. एक आधिकारिक खबर में कहा गया कि नमसाई जिले के न्यू मोहोंग इलाके में खोनिल गोगोई नाम के शख्स पर सोमवार शाम को तूफान के दौरान एक इमारत ढह जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
करीब 90 मिनट तक रहे इस तूफान की वजह से 180 घर पूरी तरह बर्बाद हो गये और कई अन्य को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा. इसके अलावा कई जगह पेड़ उखड़ गये जिससे बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई तथा कई दूसरे ढांचों को भी नुकसान पहुंचा.
उखड़े हुये पेड़ों की वजह से लीकांग क्षेत्र में कई गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर यातायात बाधित हो गया. स्थानीय प्रशासन और पुलिस सड़क को खुलवाने के लिये काम में लगी हैं.
उपमुख्यमंत्री चोवना मीन जो स्थानीय विधायक भी हैं ने जान माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त यिका है.
उन्होंने जिला प्रशासन से प्रभावित लोगों को तत्काल आवश्यक सहायता मुहैया कराने का अनुरोध किया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
करीब 90 मिनट तक रहे इस तूफान की वजह से 180 घर पूरी तरह बर्बाद हो गये और कई अन्य को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा. इसके अलावा कई जगह पेड़ उखड़ गये जिससे बिजली की आपूर्ति प्रभावित हुई तथा कई दूसरे ढांचों को भी नुकसान पहुंचा.
उखड़े हुये पेड़ों की वजह से लीकांग क्षेत्र में कई गांवों को जोड़ने वाली सड़कों पर यातायात बाधित हो गया. स्थानीय प्रशासन और पुलिस सड़क को खुलवाने के लिये काम में लगी हैं.
उपमुख्यमंत्री चोवना मीन जो स्थानीय विधायक भी हैं ने जान माल के नुकसान पर गहरा दुख व्यक्त यिका है.
उन्होंने जिला प्रशासन से प्रभावित लोगों को तत्काल आवश्यक सहायता मुहैया कराने का अनुरोध किया है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं