Cyclone Yaas Updates: चक्रवाती तूफान ‘यास’ के बुधवार को देश के पूर्वी तटों से टकराने के बाद भारी बारिश हुई. बुधवार रात 'यास' 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के दौरान 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चलने से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये, खेतों में पानी भर गया. इस चक्रवात ने बंगाल और ओडिशा में जमकर तबाही मचाई. ज्यादातर इलातों में लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. अब बिहार और झारखंड में भी मुसीबते बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यास ने पश्चिम बंगाल में जहां तीन लाख घरों को नुकसान पहुंचाया है तो वहीं ओडिशा में कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. चक्रवात के कारण ओडिशा, पश्चिम बंगाल ओर झारखंड में 21 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. अपराह्र में तटों से टकराने के बाद तूफान कमजोर पड़ गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘ताउते’ के बाद एक सप्ताह के भीतर देश के तटों से टकराने वाला ‘यास’ दूसरा चक्रवाती तूफान है.
Cyclone Yaas से जुड़े 10 Updates
चक्रवाती तूफान ‘यास' (Cyclone Yaas) बुधवार रात 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं और भारी बारिश के साथ झारखंड की सीमा में पहुंच गया. चक्रवात के कारण आज दोपहर तक तूफान के चलते कोल्हान इलाके में 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है.
पश्चिम बंगाल में चक्रवाती तूफ़ान 'यास' को लेकर प्रशासन सतर्क है. राज्य के नयाचारा में क़रीब सौ लोगों को एयर कुशन व्हीकल के ज़रिए बचाया गया. राहत और बचाव का काम लगातार जारी है. भारतीय तटरक्षक दल आईसीजी राहत दल ने कोंटाई में स्थानीय लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला.
ओडिशा के केन्द्रापाड़ा में चक्रवाती तूफ़ान यास की तेज़ हवाओं के चलते बहुत सारे पेड़ जड़ से उखड़ गए. राहत का काम लगातार जारी है. फ़ायर सर्विस विभाग की टीम ने मनिकुनाबा में सड़कों को साफ़ कराया है. चक्रवाती तूफ़ान की वजह से अभी भी कई इलाक़ों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त है.
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में आठ गांवों में पानी भर गया है. ग्रामीणों को अपने रिश्तेदारों या परिचितों के घर आसरा लेना पड़ रहा है. गांव में लगातार पानी का ज़्यादा है, जिससे ये सारे गांव जलमग्न दिखाई दे रहे हैं.
ओडिशा के बालासोर और भद्रक जिलों में 128 गांवों में पानी भर गया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इन गांवों के लिए सात दिनों तक राहत पहुंचाने की घोषणा की है.
ओडिशा के संवेदनशील क्षेत्रों से 6.5 लाख लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया है और पश्चिम बंगाल में 15 लाख लोगों को शरणस्थलों पर पहुंचाया गया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में चक्रवात से एक करोड़ लोग प्रभावित हुए है. उन्होंने कहा कि ‘लगभग पूरे पश्चिम बंगाल में पानी भर गया है. कई तटबंध टूट गए हैं और समुद्र का पानी दक्षिण 24 परगना के सागर एवं गोसाबा जैसे क्षेत्रों और पूर्व मिदनापुर के मंदारमणि, दीघा और शंकरपुर जैसे तटीय क्षेत्रों में घुस गया है. निचले इलाकों में व्यापक क्षति हुई है.''
चक्रवात के मद्देनजर झारखंड में लोगों को अगले चौबीस घंटे घरों में ही रहने को कहा गया है और कोल्हान प्रमंडल के पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला, पश्चिमी सिंहभूम, बोकारो के अलावा खूंटी एवं पश्चिमी सिंहभूम जिलों में निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम लगातार जारी है. अब तक दस हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया गया है.
सरकार ने बुधवार को कहा कि चक्रवाती तूफ़ान ‘यास' से दूरसंचार ढांचे को मामूली नुकसान हुआ है तथा नुकसान को कम करने के लिए लोगों को पहली बार स्थानीय भाषाओं में संदेश देने के लिये नेटवर्क का व्यापक तौर पर इस्तेमाल किया गया.
भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के तीन जहाज चक्रवात यास के कहर के बाद "स्थिति का आकलन" करने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों पर पहुंच रहे हैं. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी.