विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2016

चक्रवाती तूफान वर्दा को लेकर आंध्र प्रदेश सरकार ने जारी किया अलर्ट, चंद्रबाबू नायडू ने रद्द की यात्रा

चक्रवाती तूफान वर्दा को लेकर आंध्र प्रदेश सरकार ने जारी किया अलर्ट,  चंद्रबाबू नायडू ने रद्द की यात्रा
अमरावती: शक्तिशाली चक्रवात वर्दा के अगले दो दिनों में बंगाल की खाड़ी के तट को पार करने की संभावना है और ऐसे में किसी भी तरह स्थिति से निपटने के लिए आंध्र प्रदेश सरकार ने एसपीएस नेल्लोर, प्रकाशम, गुंटूर और कृष्णा जिलों के प्रशासनिक तंत्र को हाई-अलर्ट पर रखा है.

मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से टेलीकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की और उन्हें सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया.

उन्होंने अधिकारियों से कहा, मैंने खाड़ी देशों की अपनी यात्रा (जो कल शुरू होनी थी) रद्द कर दी है. मैं स्थिति पर लगातार नजर रखूंगा. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक, चक्रवात अभी विशाखापत्तनम से 840 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में स्थित है.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया, पर्याप्त मात्रा में भोजन और नकदी की व्यवस्था रखिए. किसी भी आपात स्थिति के लिए बिजली के खंभे और सीमेंट तैयार रखिए.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंध्र प्रदेश, वर्दा, चक्रवाती तूफान, Andhra Pradesh, Vardah Cyclone
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com