चक्रवाती आसनी को लेकर उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी पर दबाव के कारण अंडमान द्वीप समूह और उससे सटे समुद्री क्षेत्रों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक आरके जनमानी ने कहा है कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सोमवार को भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है क्योंकि बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव उत्तर की ओर बढ़ रहा है.
जनमानी ने कहा, "अभी तक यह एक दबाव है जो सोमवार सुबह तक गहरे दबाव में तब्दील हो जाएगा और सोमवार शाम तक यह और तेज होकर चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा. अगर यह चक्रवाती तूफान के रूप में उभरता है तो इसे चक्रवात आसनी के नाम से जाना जाएगा."
आईएमडी के वैज्ञानिकों ने एएनआई को बताया कि शनिवार शाम तक दक्षिण-पूर्व और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना डिप्रेशन 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की ओर बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि "बंगाल की दक्षिण-पूर्वी खाड़ी, कार निकोबार (निकोबार द्वीप समूह का उत्तरी भाग) के उत्तर-उत्तर-पूर्व के लगभग 200 किमी और पोर्ट ब्लेयर (अंडमान द्वीप समूह) के दक्षिण-दक्षिण-पूर्व के 100 किमी के ऊपर डिप्रेशन तीव्र हो जाएगा. यह डिप्रेशन अगले 12 घंटे में गहरे चक्रवाती तूफान में बदल सकता है."
उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर डिप्रेशन, पिछले छह घंटों के दौरान आठ किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा और 20 मार्च को भारतीय समय अनुसार रात साढ़े ग्यारह बजे उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के पास केंद्रित था. इसके अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ-साथ लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं