
- दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए चुनाव दो बीजेपी उम्मीदवारों के बीच हो रहा है.
- राजीव प्रताप रूडी 25 साल से क्लब के सचिव रहे हैं. अब उनके सामने पूर्व सांसद संजीव बालियान खड़े हैं.
- क्लब के सचिव पद के लिए हुए मतदान के दौरान कुल 629 वोट पड़े. इनमें से 38 पोस्टल बैलेट थे.
दिल्ली के प्रतिष्ठित कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए चुनाव (Constitution Club Election Result ) जारी है. केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों समेत क्लब के सदस्यों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. वोटों की गिनती आज ही होगी. चुनाव परिणाम शाम तक घोषित होगा. खास बात यह है कि ये चुनाव बीजेपी के ही दो उम्मीदवारों- सांसद राजीव प्रताप रूडी और पूर्व सांसद संजीव बालियान के बीच हो रहा है. क्लब की स्थापना 1947 में हुई थी. यह क्लब सांसदों और पूर्व सांसदों के लिए सामाजिक और राजनीतिक मंच है. राजीव प्रताप रूडी पिछले 25 साल से इस क्लब के सचिव रहे हैं. अब उनका मुकाबला पार्टी के ही पूर्व सांसद संजीब बालियान से है. कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब के मुखिया लोकसभा के अध्यक्ष होते हैं, मगर सचिव का पद काफी महत्वपूर्ण होता है. जानिए BJP vs BJP वाले मुकाबले का हर अपडेट..
ये भी पढ़ें- कांस्टीट्यूशन क्लब चुनाव को लेकर BJP में कन्फ्यूजन क्यों? राजीव प्रताप रूडी और संजीव बलियान आमने-सामने
पद | उम्मीदवार | रिजल्ट |
सचिव | राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान | रात 8 बजे तक आ सकता है |
UPDATES...
अमित शाह, गोयल समेत कई सांसदों ने वोट डाले
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सेक्रेटरी पद के लिए मतदान पूरा हो गया है. इस दौरान अमित शाह, पीयूष गोयल, जेपी नड्डा समेत कई केंद्रीय मंत्रियों के भी वोट डालने की खबर है. मतदान में कुल 629 वोट पड़े. इनमें से 38 पोस्टल बैलेट थे, जबकि 591 सदस्यों ने खुद मौके पर जाकर वोटिंग की. मतदान पूरा होने बाद शाम 5 बजे से वोटों की गिनती शुरू होने की संभावना है.
नेताओं के बीच से एक नेता को चुनना चुनौती- स्मृति ईरानी
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव के लिए जो हलचल देखी जा रही है, वह लोकसभा या राज्यसभा चुनावों जैसी ही है. क्लब के सदस्यों के लिए नेताओं के बीच से एक नेता का चुनाव करना बड़ा काम होता है.
VIDEO | Delhi Constitution Club election: BJP leader Smriti Irani says, "The hustle bustle that I am witnessing for Constitution Club election is similar to what we see during Lok Sabha or Rajya Sabha elections. It is a challenge for club members to elect a leader among leaders."… pic.twitter.com/VTIC36JtHy
— Press Trust of India (@PTI_News) August 12, 2025
चुनाव नए लोगों के लिए कंफ्यूजिंग- कंगना रनौत
दिल्ली: कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनावों पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा कि पहली बार, यह बीजेपी बनाम बीजेपी है, इसलिए नए लोगों के लिए खासकर यह काफी कंफ्यूजिंग है.
#WATCH Delhi: On the Constitution Club of India elections, BJP MP Kangana Ranaut says, "For the first time, it's BJP versus BJP, so this is quite confusing, especially for those of us who are new..." pic.twitter.com/XieA6BC3zp
— ANI (@ANI) August 12, 2025
क्लब बना अफसरों और दलालों का अड्डा-निशिकांत दुबे
चुनाव से पहले बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने राजीव प्रताप रूडी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये क्लब अफसरों और दलालों का अड्डा बन गया है. उसे चंगुल से मुक्त कराना है कोई दुविधा नहीं है , मैं संजीव बालियान के लिए काम कर रहा हूं.
बदलाव होना चाहिए-सांसद भोला सिंह
बुलंदशहर से बीजेपी सांसद भोला सिंह ने कहा कि बदलाव होना चाहिए , कोई धर्म संकट नहीं है.
यह चुनाव कोई पार्टी की बात नहीं-पूर्व कांग्रेस सांसद
पंजाब के पूर्व कांग्रेस सांसद ने कहा कि यहां कोई पार्टी की बात नहीं है
कांस्टीट्यूशन क्लब में कौन डालता है वोट?
कांस्टीट्यूशन क्लब के 1200 सदस्य हैं, जो कि सांसद और पूर्व सांसद ही होते हैं. वोटिंग की अगर बात करें तो करीब 100 लोग ही इसके लए वोट डालने आते हैं. लेकिन इस बार का चुनाव कुछ अलग नजर आ रहा है. इस बार की सरगर्मी देख कर लग रहा है कि वोट डालने वालों का आंकड़ा 500 के पार जाएगा.
कांस्टीट्यूशन क्लब में अब तक कितनी बार हुआ चुनाव?
कांस्टीट्यूशन क्लब के इतिहास में अब तक चसिर्फ तीन बार ही चुनाव हुआ है. आज हो रहा चुनाव चौथा चुनाव है. इससे पहले 2009, 2014, 2019 में चुनाव हुए थे. खेल, संस्कृति और कोषाध्यक्ष के सचिव के लिए चुनाव इस बार भी नहीं हुए. खेल सचिव के लिए राजीव शुक्ला, संस्कृति सचिव के लिए टी शिवा और कोषाध्यक्ष के लिए जितेंद्र रेड्डी को निर्विरोध चुन लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं