सीवीसी ने सरकारी विभागों से भ्रष्टाचार की शिकायतों पर जांच रिपोर्ट समय पर भेजने को कहा

तय समय-सीमा का पालन नहीं करने को गंभीरता से लिए जाने की चेतावनी, विभागों और संगठनों के सीवीओ को तीन महीने की समय सीमा का ध्यान रखने को कहा गया

सीवीसी ने सरकारी विभागों से भ्रष्टाचार की शिकायतों पर जांच रिपोर्ट समय पर भेजने को कहा

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

केंद्रीय सतर्कता आयोग ने केंद्र सरकार के सभी विभागों से कहा है कि भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच रिपोर्ट वे समय पर दें, साथ ही चेतावनी दी कि तय समय-सीमा का पालन नहीं करने को गंभीरता से लिया जाएगा. केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) ने मुख्य सतर्कता अधिकारियों (CVO) से ये रिपोर्ट मांगी. सीवीओ केंद्र सरकार के विभागों, संगठनों के खिलाफ मिलने वाली भ्रष्टाचार की शिकायतों की जांच करते हैं.

ऐसे मामलों की शिकायत मिलने पर सीवीओ को तीन महीने के भीतर जांच रिपोर्ट जमा करनी होती है. सीवीसी ने कहा, ‘‘आयोग को पता चला है कि विभाग/संगठन तय समयसीमा का पालन नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से मामलों में बेवजह देरी हो रही है तथा शिकायत पर समयबद्ध कार्रवाई नहीं हो पा रही.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आयोग ने वर्तमान निर्देशों की समीक्षा के बाद कहा कि विभागों/संगठनों के सीवीओ तीन महीने की समय सीमा का ध्यान रखें. इस संबंध में शुक्रवार को केंद्र सरकार के सभी विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के सीवीओ को निर्देश जारी किए गए.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)