विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2011

सीवीसी थॉमस ने इस्तीफा नहीं दिया : वकील

New Delhi: विधि मंत्री एम वीरप्पा मोइली के बयान के विपरीत केंद्रीय सतर्कता आयुक्त :सीवीसी: पीजे थॉमस के वकील विल्स मैथ्यूस ने आज कहा कि थॉमस ने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। मैथ्यूज ने कहा, यह गलत है। थॉमस ने इस्तीफा नहीं दिया है। हमें फैसले की प्रति तक नहीं मिली है। हम पहले फैसले को देखेंगे और गहनता से अध्ययन करेंगे। उसके बाद हम भविष्य की कार्रवाई के बारे में सोचेंगे। उच्चतम न्यायालय ने आज एक फैसले में सीवीसी के तौर पर थॉमस की नियुक्ति को रद्द कर दिया था, जिसके बाद मोइली ने कहा, थॉमस ने इस्तीफा दे दिया है। उच्चतम न्यायालय ने भी उनकी नियुक्ति को अवैध ठहराया है। थॉमस की नियुक्ति पर शीर्ष अदालत की नाराजगी के बारे में पूछे गये सवाल पर मोइली ने कहा, हम फैसले का सम्मान करते हैं। अन्य ब्योरा हम नहीं दे पाएंगे क्योंकि हमने अभी फैसला नहीं देखा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीवीसी, वकील, इस्तीफा, CVC, Advocate