विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2021

लेडीज हेयर बैंड में लगे मोतियों के अंदर छिपाकर दुबई से लाया जा रहा था सोना, कस्टम विभाग ने पकड़ा

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सोने की बरामदगी भले ही कम हो लेकिन, तस्करी का ये तरीका अनोखा है. 115 ग्राम वजन वाले हेयरबैंड की कुल कीमत 5 लाख 58 हज़ार रुपये बताई जा रही है.

लेडीज हेयर बैंड में लगे मोतियों के अंदर छिपाकर दुबई से लाया जा रहा था सोना, कस्टम विभाग ने पकड़ा
सोने की बरामदगी भले ही कम हो लेकिन, तस्करी का ये तरीका अनोखा
नई दिल्ली:

दूसरे देशों से सोने और अन्य कीमतों चीजों की तस्करी के लिए तस्कर आए दिन नए नए तरीके खोजकर एजेंसियों को चकमा देने की कोशिश करते रहते हैं. हालांकि, तस्करी के खिलाफ मुस्तैद एजेंसियां लगातार तस्करों के नए-नए तरीकों और मनसूबों का नाकाम करती आई हैं. ताजा मामला कर्नाटक के मंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Mangalore Airport) का है. जहां कस्टम विभाग ने हेयर बैंड के जरिये तस्करी किया जा रहा सोना (Gold Smuggling) पकड़ा है. अधिकारियों का कहना है कि तस्करी का ये तरीका अनोखा है. 

कस्टम विभाग ने मंगलौर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 21 अगस्त यानी शनिवार को मुर्देश्वर निवासी एक शख्स को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है, जो दुबई से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान संख्या IX 384 द्वारा महिलाओं के हेयरबैंड में लगे मोतियों के अंदर सोने के तार छिपाकर लाया था. 115 ग्राम वजन वाले हेयरबैंड की कुल कीमत 5 लाख 58 हज़ार रुपये बताई जा रही है.

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सोने की बरामदगी भले ही कम हो लेकिन, तस्करी का ये तरीका अनोखा है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com