विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2012

सीएसटी स्टेशन से चोरी बच्ची के लिए चोर ने खरीदा था 'शाहरुख वाला पाउडर'

सीएसटी स्टेशन से चोरी बच्ची के लिए चोर ने खरीदा था 'शाहरुख वाला पाउडर'
तीन वर्षीय बच्ची चोरी करने के लिए गिरफ्तार किए राजू ने पुलिस को बताया है कि उसने बच्ची की अच्छे तरह से देखभाल की और यहां तक कि उसके लिए हार्लिक्स और शरीर पर लगाए जाने वाला पाउडर भी खरीदा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: मुम्बई स्थित छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से गत महीने परभणी के एक दम्पति की तीन वर्षीय बच्ची चोरी करने के लिए गिरफ्तार किए राजू ने पुलिस को बताया है कि उसने बच्ची की अच्छे तरह से देखभाल की और यहां तक कि उसके लिए हार्लिक्स और शरीर पर लगाए जाने वाला पाउडर भी खरीदा।

बच्ची को गत सप्ताह उत्तराखंड स्थित हरिद्वार से बचाया गया। रेलवे अदालत ने उसे उसके अभिभावकों को सौंप दिया। अदालत ने साथ ही राजू को 18 जुलाई तक राजकीय रेलवे पुलिस को हिरासत में दे दिया।

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में राजू ने उन्हें बताया कि जब बच्ची संगीता उसके साथ थी उसने उसकी अच्छी तरह से देखभाल की। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेंद्रनाथ देशमुख ने कहा, राजू ने कहा कि उसने उसके लिए दूध और हार्लिक्स खरीदा था। देशमुख ने बताया कि वह उसके लिए शरीर लगाया जाने वाला पाउडर भी खरीदा था। जब पुलिस ने पाउडर का ब्रांड पूछा तो उसने कहा, ‘शाहरुख खान वाला पाउडर।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
3-year-old Kidnapped From Mumbai, Kidnapped From Mumbai's CST Station, Raju, Baby Sangeeta, बेबी संगीता, मुंबई सीएसटी स्टेशन से बच्ची चोरी, राजू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com