विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2015

अहमदाबाद में फिर गिरे ओले, जमकर हुई बारिश

अहमदाबाद  : इस साल गर्मियां मानो दस्तक ही नही दे पा रही हैं। पिछले एक महीने से हर सप्ताह बारिश हो रही है, रविवार को फिर ओले गिरे। अहमदाबाद के साथ-साथ गुजरात के गांधीनगर, उत्तर गुजरात के इलाकों में भी पिछले दो दिनों से बारिश और ओले गिर रहे हैं।

आम तौर पर, अप्रैल के महीने में गर्मियां शुरू हो जाती हैं। कई बार तो पारा अप्रैल महीने में ही 40 डिग्री को पार कर जाता है। हां, कई बार गर्मियों में एक-आध बार बारिश भी हो जाती है, लेकिन इस साल मौसम का मिज़ाज पूरा अलग ही है। ऐसा लग रहा है कि ये गर्मियों का मौसम है या अभी से मानसून आ चुका है। गुजरात में ओले गिरना आम बात नहीं है, लेकिन राज्य में हर सप्ताह कहीं न कहीं ओले गिरने की खबर आ रही है।

ओलावृष्टि से शहरों में तो लोगों को थोड़ा मज़ा आ रहा है, लेकिन ग्रामीण इलाकों में किसान इस मौसम से बेहाल हैं। किसानों की गेहूं, जीरा और आलू की फसल बर्बाद हो रही है। पहले ही बारिश से काफी नुकसान हो चुका है और आलम यह है कि बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है, ऐसे में किसान अपनी पूरी फसलों के बर्बाद होने की आशंका से डरे हुए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अहमदाबाद, मानसून, गांधीनगर, फसलों का नुकसान, Ahemdabad, Mansoon, Gandhinagar, Crops Damage