विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2014

कमला बेनीवाल के खिलाफ चल सकता है आपराधिक मामला : शिकायतकर्ता

कमला बेनीवाल की फाइल तस्वीर

जयपुर:

मिजोरम की बर्खास्त राज्यपाल कमला बेनीवाल पर धोखाधड़ी का आपराधिक केस चल सकता है। यह दावा उनके खिलाफ शिकायत करने वाले वकील एके जैन ने एनडीटीवी से बातचीत में किया।

कमला बेनीवाल पर जमीन सौदे के एक मामले में धोखाधड़ी का आरोप है। कमला बेनिवाल को हाल ही में मोदी सरकार की सिफारिश पर मिजोरम के राज्यपाल पद से हटाया गया है। इससे पहले वह गुजरात की राज्यपाल भी रह चुकी हैं।

कमला बेनीवाल पर आरोप हैं कि उन्होनें हेराफेरी कर जमीन का टुकड़ा हासिल किया और इसके लिए गलत जानकारी दी। शिकायतकर्ता के मुताबिक बेनीवाल पर झूठा हलफनामा देने को लेकर धोखाधड़ी का मामला बनता है।

हलफनामे में कमला बेनीवाल ने जमीन हासिल करने के लिए दावा किया कि वह 50 सालों तक 14 से 18 घंटों का श्रमदान कर रही थीं, जबकि उस दौरान वह राजस्थान सरकार में मंत्री, उपमुख्यमंत्री और फिर गुजरात की राज्यपाल रहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कमला बेनीवाल, राज्यपाल बर्खास्त, मिजोरम राज्यपाल, नरेंद्र मोदी सरकार, कमला बेनीवाल के खिलाफ केस, Kamla Beniwal, Governor Sacked, Mizoram Governor Sacked, Narendra Modi Government, Case Against Kamla Beniwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com