नई दिल्ली:
हरियाणा में एक बोरवेल में गिरने से चार साल की बच्ची माही की रविवार को हुई मौत के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने जल संसाधन मंत्रालय से खुला छोड़े गए बोरवेल पर रिपोर्ट तलब किया है।
माही शुक्रवार को हरियाणा के मानेसर स्थित आईएमटी के निकट 70 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। इसके दो दिन बाद आयोग ने मंत्रालय को पत्र लिखा है।
आयोग की प्रमुख शांता सिन्हा ने कहा, "रिपोर्ट में यह उल्लेख होना चाहिए कि बोरवेलों में गिरकर हो रही बच्चों की मौत की घटनाओं को रोकने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों पर क्या कदम उठाए गए।"
पत्र में यह जानकारी भी मांगी गई है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन राज्यों में हो रहा है या नहीं।
पत्र में कहा गया है, "क्या कार्रवाई की गई, इसकी रिपोर्ट आयोग को 15 दिनों के भीतर भेजी जाए।"
माही शुक्रवार को हरियाणा के मानेसर स्थित आईएमटी के निकट 70 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। इसके दो दिन बाद आयोग ने मंत्रालय को पत्र लिखा है।
आयोग की प्रमुख शांता सिन्हा ने कहा, "रिपोर्ट में यह उल्लेख होना चाहिए कि बोरवेलों में गिरकर हो रही बच्चों की मौत की घटनाओं को रोकने के लिए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों पर क्या कदम उठाए गए।"
पत्र में यह जानकारी भी मांगी गई है कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन राज्यों में हो रहा है या नहीं।
पत्र में कहा गया है, "क्या कार्रवाई की गई, इसकी रिपोर्ट आयोग को 15 दिनों के भीतर भेजी जाए।"