पश्चिम बंगाल के बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) के बयान पर उनसे पराजित हुईं माकपा नेता साइरा शाह हलीम (Saira Shah Halim) ने 'पलटवार' किया है. बालीगंज सीट पर हुए उपचुनाव में दूसरे स्थान पर रहीं साइरा ने कहा कि उनकी पार्टी वर्ग सहित समाज में विश्वास रखती हैं.गौरतलब है कि शनिवार को विधानसभा उपचुनाव के आए नतीजों में अपनी जीत के बाद बाबुल सुप्रियो ने अपनी प्रतिद्वंद्वी साइरा के खिलाफ जोरदार हमला बोलते हुए उन पर चुनाव से पहले 'ओछा अभियान' चलाने का आरोप लगाया था.
We believe in a classless society,where rich and poor will not be differentiated by the wealth and property they own.
— Saira Shah Halim سائرہ ???????? (@sairashahhalim) April 17, 2022
Anyone who judges me as having "no class", knows what he is fighting against.
बाबुल ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'झूठ और छल से भरे गंदे अभियान के बावजूद पश्चिम बंगाल माकपा और साइरा शाह हलीम ने कोई लिहाज नहीं किया. वे शर्म भूल गई हैं. लोगों की ओर से खारिज किए जाने के बाद वे उसी तरह की स्तरहीन-ओछी भाषा का इस्तेामल कर रही हैं. '
Even after a filthy deplorable campaign full of lies & deceit @CPIM_WESTBENGAL & Saira Shah Halim shows no class, forget shame• She is talking the same gutter language even after people threw them away in favour of @AITCofficial • BTW, her party remains a BIG ZERO in Assembly
— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) April 16, 2022
गौरतलब है कि कुछ ही समय पहले बीजेपी छोड़कर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हुए बाबुल सुप्रियो ने शनिवार को बालीगंज विधानसभा उपचुनाव में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उम्मीदवार साइरा शाह हलीम को 20,228 मतों के अंतर से हराया है. उपचुनाव में जहां सुप्रियो को 51,199 वोट मिले, जबकि हलीम को 30,971 वोट ही हासिल हो पाए. दिलचस्प यह है कि हलीम ने बीजेपी की केया घोष को पीछे छोड़ दिया जिन्हें 13,220 वोट मिले. कांग्रेस के कमरुज्जमां चौधरी को 5,218 वोट मिले.
- ये भी पढ़ें -
* VIDEO: "लाउडस्पीकर पर सख्त महाराष्ट्र सरकार, धार्मिक स्थलों पर स्पीकर लगाने से पहले लेनी होगी अनुमति : सूत्र
* 'लखीमपुर खीरी केस में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत रद्द
* "“जब आप गुंडों को सम्मानित करते हैं तो....”: दिल्ली हिंसा मामले में AAP ने बीजेपी को घेरा
लखीमपुर केस में SC का फैसला, जमानत रद्द, आशीष मिश्रा को एक हफ्ते में करना होगा सरेंडर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं