माकपा नेता वृंदा करात (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
माकपा ने गुरुवार को भाजपा प्रमुख अमित शाह को उनकी ‘पटाखे’ संबंधी टिप्पणी को लेकर आड़े हाथ लिया और कहा कि जब राजग बिहार विधानसभा चुनाव में हारेगा तो पूरे भारत में पटाखे छोड़े जाएंगे।
पार्टी ने साथ ही कहा कि भाजपा नेता को अपनी पार्टी की ‘निश्चित ’ हार का ‘सांप्रदायिकरण’ करना बंद कर देना चाहिए। पार्टी ने शाह पर बिहार का अपमान करने का भी आरोप लगाया।
पार्टी ने साथ ही कहा कि भाजपा नेता को अपनी पार्टी की ‘निश्चित ’ हार का ‘सांप्रदायिकरण’ करना बंद कर देना चाहिए। पार्टी ने शाह पर बिहार का अपमान करने का भी आरोप लगाया।
Brinda Karat: @AmitShah when you lose Bihar crackers will burst all over India. Stop communalising your certain defeat. #ShahInsultsBihar
— CPI (M) (@cpimspeak) October 29, 2015
माकपा नेता वृंदा करात के हवाले से पार्टी ने ट्विट किया, ‘‘ अमित शाह जब आप बिहार में हारेंगे तो पूरे भारत में पटाखे छोड़े जाएंगे। अपनी निश्चित हार का सांप्रदायिकरण बंद करो।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं