जेडीयू नेता शरद यादव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
भाकपा नेता डी. राजा ने रविवार को शरद यादव से मुलाकात की और कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महागठबंधन को तोड़ने और भाजपा के साथ सरकार बनाने से शरद यादव सहमत नहीं हैं. राजा ने कहा कि शरद यादव बिहार के घटनाक्रम को लेकर 'निराश और परेशान' हैं.
यह भी पढ़ें
नीतीश कुमार पर मौन शरद यादव ने मोदी सरकार पर किया यह हमला
भाकपा नेता ने कहा, 'मैं समझता हूं कि उन्हें (शरद यादव को) फैसले से दूर रखा गया.' राजा ने कहा कि शरद यादव ने उन्हें शनिवार को फोन किया था, जब वह चेन्नई में थे. इसके बाद उन्होंने उनसे मुलाकात की.
VIDEO : JDU में नीतीश के फैसले का विरोध
नीतीश के कदम को बिहार में लोगों के जनादेश के साथ 'छल' करार देते हुए राजा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में शरद यादव को आगे आना चाहिए और उन्हें भाजपा-आरएसएस तथा सांप्रदायिक ताकतों के इरादों के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करना चाहिए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें
नीतीश कुमार पर मौन शरद यादव ने मोदी सरकार पर किया यह हमला
भाकपा नेता ने कहा, 'मैं समझता हूं कि उन्हें (शरद यादव को) फैसले से दूर रखा गया.' राजा ने कहा कि शरद यादव ने उन्हें शनिवार को फोन किया था, जब वह चेन्नई में थे. इसके बाद उन्होंने उनसे मुलाकात की.
VIDEO : JDU में नीतीश के फैसले का विरोध
नीतीश के कदम को बिहार में लोगों के जनादेश के साथ 'छल' करार देते हुए राजा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में शरद यादव को आगे आना चाहिए और उन्हें भाजपा-आरएसएस तथा सांप्रदायिक ताकतों के इरादों के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व करना चाहिए.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं