विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2021

भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 9,309 नए COVID-19 केस, 87 की मौत

New COVID-19 Cases: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज (शुक्रवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 9,309 नए मामले सामने आए हैं.

भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 9,309 नए COVID-19 केस, 87 की मौत
Coronavirus Cases in India: भारत में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 190 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. अभी तक 10.73 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 23.53 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,80,603 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (गुरुवार सुबह 8 बजे से लेकर शुक्रवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 9,309 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 15,858 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 87 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,05,89,230 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,55,447 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 1.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,35,926 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 97.32 प्रतिशत पर पहुंच गया है. यह अब तक सबसे ज्यादा है. पॉजिटिविटी रेट 1.25 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है.

चीन में BBC के प्रसारण पर लगाई गई रोक, शिनजियांग और कोरोना की खबरों से नाराज

बताते चलें कि केरल में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते देखे जा रहे हैं. बीते दिन कोविड-19 के 5,281 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि हाल ही में राज्य में इस महामारी से 16 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,936 हो गई जबकि मामलों की कुल संख्या 9,88,655 पहुंच गई है. उन्होंने जानकारी दी कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 63,915 है.

बिहार में कोरोना जांच घोटाले से नीतीश सरकार की बढ़ी मुश्किलें, तेजस्वी यादव ने बोला हमला

वहीं महाराष्ट्र में भी महामारी में तेजी देखने को मिल रही है. गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के 3297 नए मामले आए और संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि स्वस्थ होने के बाद 6107 लोगों को छुट्टी दी गई. राज्य में नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 20,52,905 हो गई है. संक्रमण से अब तक 51,415 लोगों की मौत हुई है.

VIDEO: वैक्सीन पर सियासत तेज, सपा के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने जताया संदेह

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com