विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2021

भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 13,742 नए COVID-19 केस, 104 की मौत

COVID-19 Cases : भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 13,742 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,030,176 हो गई है.

भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 13,742 नए COVID-19 केस, 104 की मौत
Coronavirus Cases in India: अब तक 1.07 करोड़ से अधिक लोग कोरोना के संक्रमण मुक्त हो चुके हैं 
नई दिल्ली:

Coronavirus India Update: भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 13,742 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,030,176 हो गई है. इनमें से 1.07 करोड़ से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.  केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, 104 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों कुल संख्या बढ़कर 1,56,567  हो गई है. आकंड़ों के अनुसार, कुल 10,726,702 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.25 प्रतिशत हो गई. वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है. मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी 1,46,907 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.33 प्रतिशत है. 

Read Also: Covid के बढ़ते मामलों के बीच इन राज्यों से दिल्ली आने वालों को दिखानी होगी निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट : सूत्र

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी, वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. 

Video: भारत में कोरोना वायरस के प्रति हर्ड इम्यूनिटी बनना एक मिथक: डॉ. रणदीप गुलेरिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: