विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2021

भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 12,923 नए COVID-19 केस, 108 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 12,923 नए मामले सामने आए हैं. देश में COVID-19 संक्रमितों की संख्या 1,08,71,294 हो गई है.

भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 12,923 नए COVID-19 केस, 108 की मौत
भारत में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत समेत दुनियाभर के 190 से ज्यादा देशों को कोरोनावायरस (Coronavirus) ने अपनी जद में लिया है. अभी तक 10.73 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 23.53 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. भारत (Coronavirus India Report) में हर रोज COVID-19 के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पहले के मुकाबले इसकी रफ्तार जरूर कम हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,08,71,294 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 12,923 नए मामले सामने आए हैं.

पिछले 24 घंटों में 11,764 मरीज ठीक हुए हैं. इस दौरान 108 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. अब तक कुल 1,05,7,3372 मरीज ठीक हो चुके हैं. 1,55,360 लोगों की जान गई है. कोरोना के मौजूदा मामलों की संख्या 1.5 लाख से नीचे है. इस समय देश में 1,42,562 एक्टिव केस हैं. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 97.26 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 1.31 फीसदी है. डेथ रेट 1.43 प्रतिशत है.

भारत ने भेजी कोरोना वैक्सीन तो डोमिनिका के प्रधानमंत्री ने कहा- हमें उम्मीद ही नहीं थी कि इतनी जल्दी...

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार को अपने कनाडाई समकक्ष जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) को आश्वस्त किया कि भारत कनाडा (Canada) के टीकाकरण प्रयासों में पूरा सहयोग करेगा. कनाडाई प्रधानमंत्री ने PM मोदी को फोन कर अपने देश में COVID-19 के टीकों की आवश्यकताओं के बारे में बताया.

कोरोनावायरस से पश्चिमी देशों की बजाय भारत में मौतें कम क्यों?

प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक, पीएम मोदी ने जस्टिन ट्रूडो को आश्वस्त करते हुए कहा, 'भारत ने जैसे कई अन्य राष्ट्रों के लिए किया, ठीक उसी तरह कनाडा के टीकाकरण प्रयासों को सहयोग देने में अपना सर्वश्रेष्ठ करेगा.' बयान के मुताबिक, ट्रूडो ने इसपर कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत की अभूतपूर्व औषधीय क्षमता का महत्वपूर्ण योगदान होगा. भारत की इस क्षमता को विश्व के साथ साझा करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की.

VIDEO: दिल्ली के 56 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडीज : डॉ अरुण गुप्ता

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com