भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 11,610 नए COVID-19 केस, 100 की मौत

New Coronavirus Cases: देश में बुधवार कोरोना संक्रमण के 11610 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,09,37,320 हो गई है.

भारत में कोरोनावायरस केस अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए 11,610 नए COVID-19 केस, 100 की मौत

Coronavirus Cases in India: देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों संख्या डेढ़ लाख से कम

नई दिल्ली:

India Coronavirus Update: देश में बुधवार कोरोना संक्रमण के 11610 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,09,37,320 हो गई है. वहीं, इस वायरस के संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 100 लोगों की मौत हुई. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से 100 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,55,913 हो गई. आंकड़ों के अनुसार, कुल 1,06,44,858 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.33 प्रतिशत हो गई. वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है. 

Read Also: दिल्ली में कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा 100 से नीचे आया

देश में अभी उपचाराधीन लोगों की संख्या डेढ़ लाख से कम है. अभी कुल 1,36,549 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटों में 323 मरीज कोरोना संक्रमण को हराकर वापस अपने घर लौटने में कामयाब रहे हैं. यह आंकड़ा कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत है. 

Read Also: देश में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाने की रफ़्तार सुस्त

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: क्यों परेशान करने वाले हैं मुंबई में बढ़ते कोविड-19 के केस