अमेरिका ने भारत के लिए अपने यात्रा परामर्श (Travel advisory for India)में सोमवार को ढील देते हुए इसे ‘स्तर दो: मध्यम'(level 2: moderate) में बदल दिया. स्तर दो के यात्रा परामर्श (level 2 Travel advisory)का अर्थ है कि संबंधित देश में यात्रा करना सुरक्षित समझा जा रहा हैं. भारत में कोविड-19 संबंधी हालात में सुधार के मद्देनजर नया यात्रा परामर्श जारी किया गया है. रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कोविड-19 संबंधी हालात के मद्देनजर भारत के लिए स्तर दो यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया है, जो देश में कोविड-19 के मध्यम स्तर का संकेत देता है.
एक दिन में सबसे ज़्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का बना रिकॉर्ड
विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘यदि आपने एफडीए (खाद्य एवं औषधि प्रशासन) द्वारा अधिकृत टीके की पूरी खुराक ले ली है तो आपके कोविड-19 से संक्रमित होने और आपमें गंभीर लक्षण दिखने का खतरा कम रहने की संभावना है. कोई भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने से पहले टीकाकरण करा चुके और टीकाकरण नहीं करा चुके यात्रियों के लिए सीडीसी की विशेष सिफारिशों पर कृपया गौर करें.'
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की केरल में महामारी को रोकने के लिये उठाये गये कदमों की सराहना
विदेश मंत्रालय ने अमेरिकियों से आतंकवाद एवं अशांति के कारण जम्मू-कश्मीर (पूर्वी लद्दाख क्षेत्र और उसकी राजधानी लेह को छोड़कर) नहीं जाने की अपील की. उसने सैन्य संघर्ष हो सकने की संभावना के मद्देनजर भारत-पाकिस्तान सीमा के 10 किलोमीटर के दायरे में यात्रा नहीं करने की भी सलाह दी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं