
Covid-19 Pandemic: कोरोना वायरस के केसों के कारण महानगर मुंबई में हालत लगातार मुश्किल भरी होती जा रही है. मायानगरी मुंबई के लगभग सभी इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) के बेड फुल हो चुके हैं. बृहनमुंबई महानगर पालिका (BMC) के आंकड़ेे भी इसकी पुष्टि कर रहे हैं. 27 मई तक, 645 आईसीयू बेड में से 99 फीसदी भर चुके थे जबकि ऑक्सीजन सपोर्ट के 4,292 बिस्तरों में से 65 प्रतिशत में कोरोना के मरीज थे. वेंटीलेटर को लेकर भी लगभग ऐसी ही स्थिति हैं और 373 वेंटीलेटर में से 72 फीसदी उपयोग में थे. मुंबई में गुरुवार को कोरोना वायरस के 1,438 लोगों के केस पॉजिटिव आए, इसके साथ ही शहर में कुल मामलों की संख्या 35,273 तक पहुंच गई है. मुंबई में कोरोना के कारण गुरुवार को 38 लोगों की मौत हुई. गौरतलब है कि महाराष्ट्र राज्य कोरोना के कारण देश में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां कोरोना के केसों की संख्या 59 हजार के पार पहुंच गई है.
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण काबू में आने का नाम नहीं ले रहा है. देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 1,65,799 हो गई है. 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 7466 नए मामले सामने आए हैं जबकि 175 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से अभी तक 4706 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 71 हजार 106 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. देश में पिछले एक हफ्ते से प्रतिदिन कोरोना वायरस के छह हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. यह पहली बार है कि मामलों की संख्या 7 हजार के आंकड़ों को पार कर गई है. वहीं बात करें रिकवरी रेट की तो आपको बता दें कि यह 42.88 फीसदी पर पहुंच चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं