विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2021

दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 261 नए केस, 24 जनवरी के बाद पहली बार एक्टिव केस 1700 के पार

इससे पहले 24 जनवरी दिल्‍ली में कोराना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 1741 थी. पिछले 24 घंटे में 143 मरीज ठीक हुए हैं.

दिल्‍ली में 24 घंटों में कोरोना के 261 नए केस, 24 जनवरी के बाद पहली बार एक्टिव केस 1700 के पार
दिल्‍ली में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्‍या 1700 के पार पहुंच गई है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Delhi corona cases Updates: देश के साथ ही राजधानी दिल्‍ली में भी कोरोना के नए मामलों (New corona cases in Delhi) में कुछ इजाफा देखने को मिला है. देश की राजधानी दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 261 मामले दर्ज किए हैं, इस अवधि में कोरोना संक्रमण के कारण एक शख्‍स की मौत हुई है. कोरोना के नए मामलों की संख्‍या पर बढ़ने के कारण एक्टिव केसों की संख्‍या (1701 एक्टिव केस) में भी इजाफा हुआ है. 24 जनवरी के पास यह पहला मौका है जब कोरोना के एक्टिव मामले (Active cases) 1700 के आंकड़े को पार कर गए हैं. इससे पहले 24 जनवरी दिल्‍ली में कोराना के एक्टिव मामलों की संख्‍या 1741 थी. पिछले 24 घंटे में 143 मरीज ठीक हुए हैं.

भारत बायोटेक का दावा, कोरोना के UK स्ट्रेन के खिलाफ 81 फीसदी कारगर है कोवैक्सीन

दिल्‍ली में इस समय कोरोना का रिकवरी रेट 98.02% है जबकि एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 0.26 है. डेथ रेट 1.70% और पॉजिटिविटी रेट 0.39% है. बीते 24 घंटों के 261 मामलों को मिलाकर दिल्‍ली में अब तक कोरोना के 6,40,182 मामले सामने आए हैं, इसमें से 6,27,566 मरीज अब तक रिकवर हो चुके हैं. कोरोना संक्रमण ने दिल्‍ली में अब तक 10,915 लोगों की जान ली है. पिछले 24 घंटों में हुए 66,433 टेस्‍ट हुए, इसके साथ ही अब तक हुए टेस्‍ट की संख्‍या 1,26,22,319 तक पहुंच गई है.

करनाल में सैनिक स्कूल के 54 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर मचा हड़कंप 

देश की बात करें तो एक दिन में कोविड-19 के 17,407 नए मामले सामने आने के बाद भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,56,923 हो गई है. देश में करीब एक महीने बाद 17 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 29 जनवरी को 24 घंटे में वायरस के 18,855 नए मामले सामने आए थे. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 89 और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई और मृतक संख्या बढ़कर 1,57,435 हो गई है.

कोरोना वैक्सीन: PM और मुख्यमंत्रियों ने लगवाया टीका

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com