विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी ताजा रिपोर्ट में जानकारी दी है कि यूके में कोविड-19 का एक नया वैरिएंट पाया गया है. साथ ही कहा कि XE नाम का यह नया वैरिएंट कोरोना के किसी भी वैरिएंट से ज्यादा संक्रामक हो सकता है. XE एक 'पुनः संयोजक' (Recombinant) जोकि BA'1 और BA.2 Omicron का म्यूटेशन है. 'पुनः संयोजक' म्यूटेशन तब पैदा होता है, जब कोई मरीज कोरोना के कई प्रकार के वैरिएंट से संक्रमित हो जाता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि नया वैरिएंट XE ओमिक्रोन के सब-वैरिएंट BA.2 की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक है. डब्ल्यूएचओ ने कहा, 'शुरुआती अनुमान BA.2 की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा संक्रामक के संकेत देता है. हालांकि, इसके लिए और पुष्टि की आवश्यकता है.'
MP : अस्थायी कोरोना योद्धाओं को हटाने के आदेश, सरकार ने बजट में कमी बताकर झाड़ा पल्ला
ब्रिटेन की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि XE का पहली बार 19 जनवरी को पता चला था और अब तक वैरिएंट के 637 मामले सामने आ चुके हैं. इस बीच, Omicron का BA.2 सब-वैरिएंट दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है. अमेरिका और चीन में BA.2 वैरिएंट के मामलों में इजाफा हुआ है.
शंघाई ने सख्त किए लॉकडाउन नियम, बस टेस्टिंग के लिए ही घर से बाहर निकल सकेंगे लोग
वहीं, भारत में कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखी जा रही है. शनिवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 1,260 नये मामले दर्ज किए गए हैं. जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,30,27,035 हो गई. सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या घटकर 13,445 रह गई है. वहीं, एक दिन में 83 मरीजों ने कोरोना की वजह से जान गंवाई है, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,264 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं