COVID-19 इसलिए भारत में ले रहा कम जानें, केंद्र सरकार ने बताई वजह

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि दुनियाभर के मुकाबले भारत में कोविड-19 से हुई मौतों की दर बहुत ही कम है.

COVID-19 इसलिए भारत में ले रहा कम जानें, केंद्र सरकार ने बताई वजह

भारत में 19 मई तक कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 1 लाख के पार हो चुकी है. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • विदेशों के मुकाबले में भारत में कम मौतें
  • एक लाख की आबादी पर 0.2 की दर से मौत
  • देश में 1 लाख के ऊपर पहुंच चुके हैं केस
नई दिल्ली:

भारत में धीरे ही सही लेकिन कोरोनावायरस (Coronavirus) से हुई मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने मंगलवार को जानकारी दी है कि भारत में अब तक प्रति एक लाख आबादी पर कोविड-19 (COVID-19) से मौत की दर (Mortality Rate) करीब 0.2 है, जबकि दुनिया का आंकड़ा 4.1 मृत्यु प्रति लाख का है. देश में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के कारण मौत के मामले 3,163 पर पहुंच गए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,01,139 हो चुकी है. मंत्रालय ने बताया है कि सोमवार को देश में कोविड-19 के लिए रिकॉर्ड 1,08,233 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 24,25,742 नमूनों की जांच की जा चुकी है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की स्थिति रिपोर्ट-119 (COVID-19 Situation report) के आंकड़ों के हवाले से मंत्रालय ने कहा कि दुनियाभर में मंगलवार तक कोविड-19 से मौत के 3,11,847 मामले आए हैं जो करीब 4.1 मृत्यु प्रति लाख आबादी हैं.

मंत्रालय ने कहा कि जिन देशों में कोरोनावायरस संक्रमण से बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं, उनमें अमेरिका में 87,180 लोगों की मौत हो चुकी है यानी यह दर प्रति एक लाख आबादी पर 26.6 की है. ब्रिटेन में 34,636 लोगों की मौत हो चुकी है और इस लिहाज से संक्रमण से मृत्यु की दर करीब 52.1 लोग प्रति एक लाख है.

इटली में 31,908 लोगों की मौत के साथ यह दर करीब 52.8 मृत्यु प्रति लाख जनसंख्या, फ्रांस में मृत्यु के कुल 28,059 मामलों के साथ 41.9 मौत प्रति लाख, वहीं स्पेन में संक्रमण से 27,650 लोगों की मौत के साथ यह दर करीब 59.2 प्रति लाख है. जर्मनी में 96.6, ईरान में 8.5, कनाडा में 15.4, नीदरलैंड में 33.0 और मेक्सिको में यह दर 4.0 मौत प्रति लाख आबादी है. चीन में कोविड-19 के कारण अब तक 4,645 लोगों की मौत हुई है और वहां मौत की दर करीब 0.3 मृत्यु प्रति लाख आबादी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “दुनियाभर में मामलों के मुकाबले भारत में मौत के कम आंकड़े दिखाते हैं कि भारत में समय पर मामलों की पहचान कर उनका क्लीनिकल प्रबंधन किया गया.“

जांच के मामले में मंत्रालय ने कहा कि जनवरी में जहां केवल एक लैब में कोविड-19 की जांच हो रही थी, वहीं आज 385 सरकारी और 158 निजी लैब में जांच हो रही है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार की सभी लैब, सरकारी मेडिकल कॉलेजों, निजी मेडिकल कॉलेजों और निजी क्षेत्र की उचित साझेदारी के साथ देश में टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाया गया है. इसके अलावा जांच बढ़ाने के लिए ट्रूनेट (Truenat) और सीबीएनएएटी (CBNAAT) जैसी अन्य मशीनों को भी लगाया गया है.