कोरोनावायरस से पीड़ित हुए द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) विधायक जे. अन्बाझगन की चेन्नई में मौत

तमिलनाडु के डीएमके (DMK) विधायक जे अन्बाझगन की कोरोनावायरस की वजह से मौत हो गई.

कोरोनावायरस से पीड़ित हुए द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) विधायक जे. अन्बाझगन की चेन्नई में मौत

DMK विधायक जे. अन्बाझगन की चेन्नई में मौत- फाइल फोटो

चेन्नई:

तमिलनाडु के डीएमके (DMK) विधायक जे अन्बाझगन की कोरोनावायरस की वजह से मौत हो गई. उन्होंने अपनी अंतिम सांस बुधवार की सुबह चेन्नई हॉस्पिटल में ली. दो जून को 61 वर्षीय विधायक अन्बाझगन को सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी वक्त कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया.

निजी अस्पताल ‘डॉ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर' ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण उन्हें निमोनिया हो गया था, उनकी स्थिति गंभीर थी और उनकी तबियत आज तड़के तेजी से बिगड़ गई.'' उसने बताया कि वेंटिलेटर पर रखे जाने सहित हर प्रकार की चिकित्सकीय सहायता के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने अन्बाझगन के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. अन्बाझगन किडनी संबंधी गंभीर बीमारी से पहले से ग्रसित थे. उन्हें तीन जून को वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार नजर आ रहा था, लेकिन सोमवार को उनकी तबियत काफी बिगड़ गई थी.