
तमिलनाडु के डीएमके (DMK) विधायक जे अन्बाझगन की कोरोनावायरस की वजह से मौत हो गई. उन्होंने अपनी अंतिम सांस बुधवार की सुबह चेन्नई हॉस्पिटल में ली. दो जून को 61 वर्षीय विधायक अन्बाझगन को सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी वक्त कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया.
निजी अस्पताल ‘डॉ. रेला इंस्टीट्यूट एंड मेडिकल सेंटर' ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण उन्हें निमोनिया हो गया था, उनकी स्थिति गंभीर थी और उनकी तबियत आज तड़के तेजी से बिगड़ गई.'' उसने बताया कि वेंटिलेटर पर रखे जाने सहित हर प्रकार की चिकित्सकीय सहायता के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन ने अन्बाझगन के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. अन्बाझगन किडनी संबंधी गंभीर बीमारी से पहले से ग्रसित थे. उन्हें तीन जून को वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनके स्वास्थ्य में कुछ सुधार नजर आ रहा था, लेकिन सोमवार को उनकी तबियत काफी बिगड़ गई थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं