देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 26,115 केस आए सामने आए हैं, जो सोमवार की तुलना में कम है. सोमवार को 30 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए थे. इसी के साथ एक्टिव केस का आंकड़ा भी तेजी से घटा है. मौजूदा समय में एक्टिव केस, कुल मामलों के एक प्रतिशत से कम है. यह 0.92 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. बीते 24 घंटे में कोरोना से 252 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक कुल 4,45,385 लोग वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं.
नए मामलों के मुकाबले रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्य़ा अधिक रही, जिससे एक्टिव केस में कमी आई है. देश में मौजूदा समय में 3,09,575 एक्टिव केस हैं. यह आंकड़ा 184 दिनों में सबसे कम है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह 97.75 प्रतिशत पर है. यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 34,469 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक देश में कुल 3,27,49,574 लोग घातक बीमारी को मात दे चुके हैं.
वहीं, साप्ताहिक संक्रमण 2.08 प्रतिशत है. यह पिछले 88 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे है जबकि दैनिक संक्रमण दर 1.85 फीसदी है, जो 22 दिनों से 3% के नीचे बनी हुई है.
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में कोविड रोधी वैक्सीन की 96,46,778 खुराकें लोगों को दी गई हैं जबकि कुल टीकाकरण 81.85 करोड़ डोज रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं