विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2020

Covid-19: दो नए मामलों के साथ पश्चिम बंगाल में संक्रमितों का आंकड़ा 92 हुआ

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि इस बीमारी से और दो लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसके साथ ही राज्य में इस महामारी के संक्रमित मामले 92 हो गए. उन्होंने बताया कि कुल मामलों में से 61 लोग 11 परिवारों से हैं.

Covid-19: दो नए मामलों के साथ पश्चिम बंगाल में संक्रमितों का आंकड़ा 92 हुआ
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोलकाता:

कोविड-19 के आंकड़ों को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि इस बीमारी से और दो लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसके साथ ही राज्य में इस महामारी के संक्रमित मामले 92 हो गए. उन्होंने बताया कि कुल मामलों में से 61 लोग 11 परिवारों से हैं. इससे यह पता चलता है कि उन्होंने सामाजिक दूरी के नियमों का पालन नहीं किया. बनर्जी के मुताबिक मंगलवार तक राज्य में संक्रमण के 69 सक्रिय मामले थे. इन दो ताजे मामलों के साथ उनकी संख्या 71 हो गई. बुधवार को बेलघाट आई डी एंड बी जी अस्पताल से तीन लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. अब तक 16 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं. राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या पांच हो गई.

उन्होंने बताया कि बेलियाघाट आई डी अस्पताल में 13 मरीज भर्ती हैं. उनमें से दो में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है और जल्द ही उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने बताया कि नील रतन सरकार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के 30 डॉक्टरों, पांच नर्सों और चार तकनीशियनों को संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के बाद पृथक सेवा में रखा गया था. उन सभी में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा, 'राहत की बात है कि उनमें से कोई संक्रमित नहीं है. इतने डॉक्टरों के पृथक होने के कारण मैं परेशान हो गई थी.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com