विज्ञापन
This Article is From Mar 25, 2021

Covid-19: मध्य प्रदेश में कोरोना के 1712 नए मामले सामने आये, अब तक कुल 3919 लोगों की मौत

राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में सात और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,919 हो गयी है.

Covid-19: मध्य प्रदेश में कोरोना के 1712 नए मामले सामने आये, अब तक कुल 3919 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर.
भोपाल:

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 1712 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,80,289 हो गयी. राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से प्रदेश में सात और व्यक्तियों की मौत हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,919 हो गयी है. यह जानकारी मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 477 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 385 एवं जबलपुर में 143 नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 2,80,289 संक्रमितों में से अब तक 2,66,323 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 10,047 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. उन्होंने कहा कि बुधवार को 950 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

भोपाल-इंदौर समेत MP के 7 शहरों में 1 दिन का लॉकडाउन, शादी, सिनेमा-रेस्तरां पर भी पाबंदी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने पर चिंता व्यक्त करते हुए लोगों से महामारी के खिलाफ सरकार के जागरुकता अभियान को सफल बनाने की बुधवार को अपील की. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के धर्मगुरुओं, राजनीतिक दलों, विभिन्न संगठनों और मीडिया कर्मियों को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के खिलाफ जन-जागरूकता बढ़ाने के अभियान में सहयोग देना का आग्रह किया. उन्होंने कहा, ‘‘ मेरा मास्क-मेरी सुरक्षा' और ‘मेरी होली मेरे घर के अभियान' में सहयोग प्रदान करें.''

प्रदेश के जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति की समीक्षा बैठक में कहा कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए यदि अन्य आवश्यक कदम उठाने होंगे, तो वे उठाए जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ आर्थिक गतिविधियां संचालित होती रहेंगी, लेकिन संक्रमण को रोकना राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. जहां एक और उपचार और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है, वहीं नागरिकों के बीच यह संदेश पहुंचाया जा रहा है कि स्वयं के हित में, समाज के हित में, राज्य के हित में और देश के हित में मास्क का अवश्य उपयोग करें. अन्य सावधानियों का भी पालन करें.'' 

महाराष्ट्र, पंजाब में कोरोनोवायरस के मामलों में हालिया उछाल गंभीर चिंता का विषय : सरकार

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के करीब 1700 नए मामले सामने आए हैं. इंदौर में इनकी संख्या 450 और भोपाल में 385 है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी स्थानों विशेष रूप से इंदौर और भोपाल, इन दोनों नगरों में आवश्यक सावधानियां अपनानी होंगी इसबीच, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बुधवार को यहां सरकारी हमीदिया अस्पताल का दौरा किया और कोविड-19 केन्द्र की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि इस केन्द्र में वर्तमान में 390 बिस्तर उपलब्ध हैं और जल्द ही 120 और बिस्तरों की व्यवस्था की जा रही है तथा आने वाले दिनों में 400 और बिस्तर उपलब्ध कराये जायेंगे.

प्रदेश में चल रहे टीकाकरण अभियान पर सारंग ने कहा कि लोगों को टीके की 26 लाख खुराकें दी जा चुकी हैं और एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को टीका लगाने का अभियान शुरु होगा. उन्होंने लोगों से अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिये मास्क लगाने का आग्रह किया और अन्य लोगों को इस मुद्दे पर जागरुक करने की भी अपील की.
 

Video : कोरोना वायरस: क्या है डबल म्यूटेशन? विस्तार से जानिए

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com