विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2021

फारूक अब्दुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित, पूरा परिवार हुआ क्वारंटीन

पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘मेरे पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें बीमारी के कुछ लक्षण हैं.’

फारूक अब्दुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित, पूरा परिवार हुआ क्वारंटीन
उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
श्रीनगर:

नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) अध्यक्ष एवं श्रीनगर से लोकसभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को यह जानकारी दी और हाल में अपने पिता के संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की.

पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘मेरे पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उनमें बीमारी के कुछ लक्षण हैं.' साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमारी जांच होने तक मैं और परिवार के अन्य सदस्य स्वयं को पृथक-वास में रख रहे हैं. मैं पिछले कुछ दिनों में हमारे संपर्क में आए हर व्यक्ति से सभी आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील करता हूं.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com