विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2021

भारत में 71 दिन में कोरोना वायरस के सबसे कम 80,834 नए मामले, 3303 मरीजों की मौत

नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2 करोड़ 95 लाख के करीब पहुंच गए हैं. वहीं, अब तक 3,70,384 लोगों की संक्रमण के चलते जान गई है.

देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 10 लाख के ऊपर (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. मई महीने की शुरुआत में जहां रोजाना चार लाख से ऊपर मामले आ रहे थे, अब यह घटकर एक लाख से नीचे आ गए हैं. हालांकि, कोरोना से होने वाली मौतें अब भी चिंता का कारण बनी हुई हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में कोरोना के 80,834 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 3303 लोगों की घातक वायरस की वजह से मौत हुई है. कोरोना के आज आए नए मामले पिछले 71 दिनों में सबसे कम हैं. 

नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 2 करोड़ 95 लाख के करीब (2,94,39,989) पहुंच गए हैं. वहीं, अब तक 3,70,384 लोगों की संक्रमण के चलते जान गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,32,062 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक दो करोड़ 80 लाख से ज्यादा (2,80,43,446) लोग महामारी से जंग जीतने में कामयाब रहे हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाली संख्या अधिक रहने से एक्टिव मरीजों की संख्या घटी है. देश में फिलहाल 10,26,159 मरीजों का इलाज चल रहा है.

संक्रमण दर या पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह लगातार 6वें दिन पांच प्रतिशत से नीचे दर्ज की गई है. फिलहाल पॉजिटिविटी रेट 4.25 प्रतिशत पर है. पिछले 24 घंटे में वैक्सीन की 34,84,239 खुराकें दी गई हैं. अब तक  कुल 25,31,95,048 डोज लोगों को दिया जा चुका है. 

वीडियो: कोरोना इलाज से जुड़े सामान पर जीएसटी घटी, जानें खास बातें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com