Noida Coronavirus News: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में कोरोनावायरस के 3 लाख 20 हजार से ज्यादा मामले हैं वहीं, अब तक करीब 9200 लोगों की जान जा चुकी है. इस बीच देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार के पार कर गया है. नोएडा में रविवार को कोरोनावायरस से 70 नए मामले आए. नोएडा में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 1008 हो गई है और अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां अब तक 510 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
उधर, दुनियाभर के तमाम देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस (COVID-19) का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 320,922 हो गई है. रविवार की सुबह समाप्त हुए 24 घंटों में कोरोना के 11, 929 नए मामले सामने आए और 311 लोगों की मौत हुई. देश में अब तक 9195 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 162379 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल हुए हैं.
रिकवरी रेट में मामूली बढ़ोतरी के साथ यह दर 50.59 % प्रतिशत पर पहुंच गई है. यह पहली बार है जब रिकवरी रेट 50 फीसदी से ऊपर पहुंचा है. ICMR के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 56,58,614 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, पिछले 24 घंटों में 1,51,432 लोगों का कोविड-19 टेस्ट हुआ है, जिनमें से 11929 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इस तरह पॉजिटिव केसों की दर 7.87% पर पहुंच गई है.
VIDEO: भारत में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 11929 कोरोनावायरस केस
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं