विज्ञापन
This Article is From Jun 30, 2021

कोविड-19: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 94 नए मामले आए सामने, 6 की मौत

दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 94 नए मामले सामने आएं हैं जबकि 6 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है.

कोविड-19: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 94 नए मामले आए सामने, 6 की मौत
दिल्‍ली में इस समय कोरोना के केवल 1379 एक्टिव मामले हैं (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

New covid cases in Delhi: देश की राजधानी दिल्‍ली में कोरोना के नए मामलों की संख्‍या लगातार कम हो रही है. दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 94 नए मामले सामने आएं हैं जबकि 6 लोगों की मौत संक्रमण के कारण हुई है.दिल्‍ली में इस समय कोरोना के सिर्फ 1379 एक्टिव मामले हैं, यह संख्‍या 28 फरवरी के बाद सबसे कम है, 28 फरवरी को 1335 एक्टिव मामले थे.दिल्‍ली में रिकवरी रेट 98.16%, एक्टिव मरीज़ की दर 0.09%, डेथ रेट 1.74% और पॉजिटिविटी रेट 0.12% है. 

कई जिलों में अभी भी कोरोना संक्रमण खतरनाक स्तर पर, केंद्र ने 15 राज्यों को लिखी चिट्ठी

पिछले 24 घंटे में आए 94 नए मामलों को मिलाकर अब तक कुछ 14,34,188 केस आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 240 मरीज ठीक हुए और अब तक कुल 14,07,832 मरीज ठीक हो चुके हैं, पिछले 24 घंटे में हुई 6 मौतों को मिलाकर दिल्‍ली में अब तक कोरोना संक्रमण से 24,977 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 79,935 टेस्‍ट हुए और अब तक हुए कुल 2,14,83,104 टेस्‍ट हो चुके हैं.

बंगाल में फर्जी टीकाकरण मामले में केंद्र ने ममता सरकार से दो दिन में जवाब मांगा

दिल्‍ली के साथ साथ देश में भी कोरोना की दूसरी लहर का असर लगातार कम होता जा रहा है और कोविड के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 45,951 नए मामले सामने आए हैं. इस अवधि में 817 मरीजों की मौत संक्रमण के कारण हुई है. मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह सात बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीके की 33.28 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 36,51,983 लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है. देश में इस वक्त कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5 लाख 37 हजार 064 हो गई है जोकि कुल मामलों का 1.77 फीसदी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 60,729 मरीज कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं. यह लगातार 48वां दिन है जब संक्रमण से ज्यादा ठीक होने वालों की संख्या रही है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com