विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

बीजेपी, कांग्रेस के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' को लेकर केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का नोटिस

बीजेपी, कांग्रेस के खिलाफ 'आपत्तिजनक टिप्पणी' को लेकर केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का नोटिस
फाइल फोटो
अमेठी (उत्तर प्रदेश): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले की एक अदालत ने नोटिस जारी करते हुए उन्हें पेश होने का निर्देश दिया है।

सिविल जज प्रवर खंड मुसाफिरखाना दुर्गेश पाण्डेय ने केजरीवाल को पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान दो मई को मुसाफिरखाना के औरंगाबाद में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी कुमार विश्वास के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में बीजेपी और कांग्रेस को वोट देने को कथित तौर पर देश के साथ 'गद्दारी' करार दिए जाने के मामले में चार जून को नोटिस जारी किया। अदालत ने केजरीवाल को 29 जून को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है।

मामले के मुताबिक चुनाव उड़न दस्ते के मजिस्ट्रेट प्रेम चंद ने आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत मुसाफिरखाना कोतवाली में केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, सीएम केजरीवाल, केजरीवाल को नोटिस, अमेठी, Arvind Kejriwal, CM Kejriwal, Amethi