एनडीपीएस की विशेष अदालत ने रिया चक्रवर्ती के बैंक खातों को अनफ्रीज करने की अनुमति दे दी है. साथ ही कोर्ट ने जांच के दौरान जब्त किया गया लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य गैजेट उन्हें वापस करने का भी आदेश दिया है. रिया चक्रवर्ती ने इसके लिए अर्जी देकर मांग की थी. रिया की ओर से वकील निखिल मानशिंदे अदालत में पेश हुए.
विशेष एंटी-ड्रग्स कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका पर उनके बैंक खातों को अनफ्रीज करने की अनुमति दे दी है. अदालत ने उनके लैपटॉप और मोबाइल फोन वापस करने की भी इजाजत दे दी है. फोन और लैपटॉप की वापसी के लिए रिया चक्रवर्ती को एक लाख रुपये का बांड पेश करना होगा.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एंटी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुईं रिया चक्रवर्ती को बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी.
उन्होंने अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन को वापस पाने के लिए अर्जी दी थी. कोर्ट के आदेश के मुताबिक रिया चक्रवर्ती इस मामले की जांच खत्म होने तक फोन और लैपटॉप को न तो फेंक सकती हैं और न ही बेच सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं