विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

सिविल सेवा आवंटन संबंधी दिव्यांग महिला की याचिका अदालत ने स्वीकार की

सिविल सेवा आवंटन संबंधी दिव्यांग महिला की याचिका अदालत ने स्वीकार की
फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
श्‍वेता बंसल ने दायर की है याचिका
आईएएस या आईएएफ आवंटित किए जाने का अनुरोध
कैट द्वारा आग्रह ठुकराए जाने के बाद कोर्ट में याचिका
नई दिल्‍ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने यूपीएससी सिविल सेवा के सभी चरणों की परीक्षा पास करने वाली दिव्यांग महिला की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है जिसमें शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा या भारतीय विदेश सेवा आवंटित करने का अनुरोध किया गया है।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति नाजमी वजीरी की पीठ ने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) द्वारा दिए गए आदेश में संशोधन करते हुए कहा, वह ''सिविल सेवा परीक्षा-2012 के तहत भारतीय विदेश सेवा के आवंटन..नियुक्ति के लिए पात्र है।''  

श्वेता बंसल ने केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण के उस आदेश को भी खारिज करने का अनुरोध किया है जिसमें अधिकरण ने उनकी पसंद की सेवा आवंटित करने का निर्देश देने से इनकार कर दिया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली हाई कोर्ट, यूपीएससी सिविल सेवा, केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण, कैट, श्वेता बंसल, Delhi High Court, UPSC Civil Services, Central Administrative Tribunal, CAT, Shweta Bansal