पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद नहीं चलने से सबसे ज्यादा नुकसान देश का होता है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा के प्रभावी कामकाज पर जोर देते हुए कहा कि संसद में गतिरोध से सरकार को कम, लेकिन देश को सबसे ज्यादा नुकसान होता है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक सांसद आम आदमी की समस्याओं को लेकर आवाज उठाए और उनके कल्याण के लिए कदम उठाने के वास्ते सरकार को विवश करे. प्रधानमंत्री वर्ष 2014 से 2017 तक के लिए सर्वश्रेष्ठ सांसद पुरस्कार प्रदान करने हेतु संसद के सेंट्रल हॉल में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
यह भी पढ़ें : अमित शाह को संसद में बोलने नहीं देना लोकतंत्र की हत्या : भाजपा
उन्होंने कहा, 'सांसदों के लिए महत्वपूर्ण है कि वे गरीब और वंचित लोगों की आवाज व्यक्त करें. दुखद है कि जब सदन में शोरगुल और अफरातफरी होती है तथा सांसद बोल नहीं पाते हैं तो समूचे देश का नुकसान होता है.' मोदी ने कहा, 'संसद में गतिरोध के चलते सरकार को कम नुकसान होता है. यह देश है जिसे सबसे ज्यादा नुकसान होता है.'
यह भी पढ़ें : NRC पर अमित शाह बोले- घुसपैठियों की पहचान के लिये राजीव ने किया था समझौता, हमने लागू किया, राज्यसभा स्थगित
उन्होंने संसद के प्रभावी कामकाज की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि संसद चर्चा और यहां तक कि सरकार की आलोचना का भी मंच है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'संसद में बोले गए शब्द रिकॉर्ड में होते हैं और वे इतिहास की किताबों का हिस्सा होंगे. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि संसद प्रभावी ढंग से चले.' उनकी यह टिप्पणी विपक्ष द्वारा विभिन्न मुद्दों पर शोरगुल किए जाने से संसद में बार-बार होने वाले गतिरोध के मद्देनजर आई.
उन्होंने कहा, 'इस तरह के बड़े देश में सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने साथ सपने और आकांक्षाएं लेकर आते हैं.' पुरस्कार प्राप्त करने वालों में नजमा हेपतुल्ला, हुकुमदेव नारायण यादव, गुलाम नबी आजाद, दिनेश त्रिवेदी और भृर्तुहरि महताब शामिल हैं. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने विपक्ष से जिम्मेदार बनने तथा सरकार से अधिक 'जवाबदेह' बनने का आह्वान किया.
VIDEO : NRC के मुद्दे पर राज्यसभा में अमित शाह के बयान पर हंगामा, कल तक के लिए स्थगित
(इनपुट : भाषा)
यह भी पढ़ें : अमित शाह को संसद में बोलने नहीं देना लोकतंत्र की हत्या : भाजपा
उन्होंने कहा, 'सांसदों के लिए महत्वपूर्ण है कि वे गरीब और वंचित लोगों की आवाज व्यक्त करें. दुखद है कि जब सदन में शोरगुल और अफरातफरी होती है तथा सांसद बोल नहीं पाते हैं तो समूचे देश का नुकसान होता है.' मोदी ने कहा, 'संसद में गतिरोध के चलते सरकार को कम नुकसान होता है. यह देश है जिसे सबसे ज्यादा नुकसान होता है.'
यह भी पढ़ें : NRC पर अमित शाह बोले- घुसपैठियों की पहचान के लिये राजीव ने किया था समझौता, हमने लागू किया, राज्यसभा स्थगित
उन्होंने संसद के प्रभावी कामकाज की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि संसद चर्चा और यहां तक कि सरकार की आलोचना का भी मंच है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'संसद में बोले गए शब्द रिकॉर्ड में होते हैं और वे इतिहास की किताबों का हिस्सा होंगे. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि संसद प्रभावी ढंग से चले.' उनकी यह टिप्पणी विपक्ष द्वारा विभिन्न मुद्दों पर शोरगुल किए जाने से संसद में बार-बार होने वाले गतिरोध के मद्देनजर आई.
Delhi: President Ram Nath Kovind presents Outstanding Parliamentarians Award for the year 2015 to Congress leader Ghulam Nabi Azad, at Central Hall, Parliament House. pic.twitter.com/kIBUcw1bGo
— ANI (@ANI) August 1, 2018
Delhi: President Ram Nath Kovind presents Outstanding Parliamentarians Award for the year 2013 to Dr Najma Heptulla, at Central Hall, Parliament House. pic.twitter.com/feS46sKOMc
— ANI (@ANI) August 1, 2018
उन्होंने कहा, 'इस तरह के बड़े देश में सांसद अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अपने साथ सपने और आकांक्षाएं लेकर आते हैं.' पुरस्कार प्राप्त करने वालों में नजमा हेपतुल्ला, हुकुमदेव नारायण यादव, गुलाम नबी आजाद, दिनेश त्रिवेदी और भृर्तुहरि महताब शामिल हैं. इस अवसर पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने विपक्ष से जिम्मेदार बनने तथा सरकार से अधिक 'जवाबदेह' बनने का आह्वान किया.
VIDEO : NRC के मुद्दे पर राज्यसभा में अमित शाह के बयान पर हंगामा, कल तक के लिए स्थगित
(इनपुट : भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं