विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2015

कॉरपोरेट जासूसी मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर

कॉरपोरेट जासूसी मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर
मामले में गिरफ्तार लोगों की फाइल फोटो
नई दिल्ली: कॉरपोरेट जासूसी मामले में 13 आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने शनिवार को आरोप पत्र दाखिल कर दिया।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आकाश जैन के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया गया, जिन्होंने इस पर विचार करने के लिए इसे चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट संजय खनगवाल के पास भेज दिया, जो सोमवार को इस पर विचार करेंगे।

पुलिस ने औपचारिक तौर पर 13 आरोपियों को धोखाधड़ी, जालसाजी, चोरी और आपराधिक षड्यंत्र से जुड़ी विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित किया है।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपियों के खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम के कड़े प्रावधान नहीं लगाए गए हैं, लेकिन आगे जांच जारी है। पुलिस ने 44 पन्नों के आरोप पत्र में अभियोजन पक्ष के 42 गवाहों का हवाला दिया है।

दिल्ली पुलिस ने बीते 17 फरवरी को विभिन्न मंत्रालयों से गोपनीय दस्तावेजों की लीक के लिए एक प्राथमिकी दर्ज की थी। आरोपियों में पांच कॉरपोरेट कर्मचारी हैं, जिनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कॉरपोरेट मामलों के प्रबंधक शैलेश सक्सेना, जुबिलंट एनर्जी के वरिष्ठ अधिकारी सुभाष चंद्रा, एस्सार के उप महाप्रबंधक विनय कुमार, रिलायंस एडीएजी के उप महाप्रबंधक ऋषि आनंद तथा केर्न्‍स इंडिया के महाप्रबंधक केके नायक शामिल हैं।

इनके अलावा दूसरे आरोपियों में दिल्ली के निवासी दो भाई लालता प्रसाद (36) व राकेश कुमार (30), गाजियाबाद के राजकुमार चौबे (39), सरकारी कर्मचारी आशाराम (58), ईश्वर सिंह (56) तथा वीरेंद्र कुमार शामिल हैं। सभी आरोपी 20 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कॉर्पोरेट जासूसी मामला, सीबीआई, वित्त मंत्रालय, सरकारी गोपनीयता अधिनियम, कॉरपोरेट जासूसी, दिल्ली पुलिस, Corporate Espionage, Corporate Espionage Case, Official Secret Act, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com