कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के बीच केरल सरकार (Kerala Govt) के रेस्तरां, किताबों की दुकान खोलने समेत कई क्षेत्रों में राहत के फैसले का केंद्र सरकार ने विरोध किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि रेस्तरां, किताबों की दुकानें खोलने आदि की मंजूरी देने का केरल सरकार का फैसला लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन है. एक अधिकारी के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बंद के दौरान अतिरिक्त ढील देने के लिए केरल सरकार की आलोचना करते हुए पत्र भेजा है. साथ ही गृह मंत्रालय ने कहा है कि कस्बों में बस संचालन को मंजूरी, दो पहिया वाहनों की सवारी, कार की पिछली सीट पर दो लोगों को बैठने देने की अनुमित बंद के नियमों का उल्लंघन है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केरल सरकार से कहा है कि राज्य सरकार केंद्र द्वारा कोरोनावायरस लॉकडाउन के संबंध में सभी दिशा-निर्देशों का पालन करे और राज्य द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को दुरुस्त करे. बता दें कि केरल सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन में स्थानीय कार्यशालाओं को खोलने, रेस्तरां, बारबर शॉप, बुक स्टोर, नगरपालिका सीमा में छोटे और मध्यम उद्योग, छोटी दूरी के लिए शहरों या कस्बों में बस यात्रा, गाड़ियों की पिछली सीट पर दो यात्री समेत कई रियायतों की घोषणा की गई है. दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन संबंधी जारी की गई गाइडलाइन में इन सभी कामों पर मनाही है.
गौरतलब है कि दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 23 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं. भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 17265 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1553 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2547 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने इससे बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद 14 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी. अब देश में लॉकडाउन 3 मई को खत्म होगा.
VIDEO: असम में इस्तेमाल नहीं होंगी चीन से मंगाईं PPE किट्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं