Coronavirus Covid-19 Update: कोरोनावायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए 17 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है, लेकिन रेलवे (Indian Railways) ने 12 मई से ही ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे चरणबद्ध तरीके से अपनी सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा है. भारतीय रेलवे की योजना है कि 12 मई से धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा. इस दौरान नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के रूप में चलाया जाएगा.
Coronavirus (COVID-19) in India Live News Updates in Hindi:
प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की बैठक खत्म हो गई है. पीएम ने बैठक में कहा कि आप लोगों के उत्साह की बदौलत हम ये लडाई जीतेंगे. जो लोग पूरी बात नहीं रख पाए वो अपने सुझाव 15 मई तक भेज दें और आर्थिक गतिविधियां कैसे चालू हों उस पर हम विचार कर रहे हैं.
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में एक हॉटस्पॉट ख़त्म किया गया. मानसरोवर गार्डेन के हाउस नम्बर A-30 और उसके आस पास का इलाका डी-कंटेन हुआ. पिछले 24 घंटे में नहीं बना कोई नया कंटेंमेंट जोन, 81 हुई दिल्ली में हॉट स्पॉट्स की संख्या.
प्रधानमंत्री के साथ चल रही मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'Containment zones को छोड़कर पूरी दिल्ली में आर्थिक गतिविधियां खोल दी जानी चाहिए'.
कोविड-19 की धर्म-आधारित मैपिंग संबंधी सभी समाचार निराधार, गलत और गैर-जिम्मेदाराना हैं, कोरोनावायरस के फैलने का नस्ल, धर्म, क्षेत्र से कोई लेना-देना नहीं है, यह एहतियात नहीं बरतने के कारण फैलता है : स्वास्थ्य मंत्रालय.
अधिकार प्राप्त समूह 9 के अध्यक्ष और भारत सरकार में सचिव अजय साहनी ने कहा कि आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप ने कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आरोग्य सेतु ऐप को लोगों की निजता को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में इलाज के बाद अभी तक कुल 20,917 लोग कोरोनावायरस से संक्रमण मुक्त हुए हैं, कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 31.15 प्रतिशत है, पिछले 24 घंटे में 1,559 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हुए हैं.
जिन लोगों में कोविड-19 के लक्षण नजर आ रहे हैं, वे स्वयं इसकी जानकारी प्रशासन को दें ताकि उनके जरिए संक्रमण अन्य लोगों में ना फैले : केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय
बृहन्मुंबई महानगरपालिका के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि मुंबई में रविवार को कोविड-19 के 875 नये मामले आने के साथ ही शहर में अभी तक कोरोनावायरस से संक्रमितों हुए लोगों की संख्या 13,564 हो गई है. बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण से शहर में 19 लोगों की मौत हुई है. शहर में अभी तक संक्रमण से कुल 508 लोगों की मौत हुई है.
गुजरात में कोविड-19 के 398 नए मामले आए, 21 लोगों की मौत हुई, इनमें से अहमदाबाद जिले में कोविड-19 के 278 नए मामले और 18 लोगों की मौत हुई है. राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 8,195 हुई, जबकि संक्रमण से मरने वालों की संख्या 493 पहुंची : स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी.
कोरोनावायरस (Coronavirus) की रोकथाम के लिए 17 मई तक पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है, लेकिन रेलवे (Indian Railways) ने 12 मई से ही ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे चरणबद्ध तरीके से अपनी सेवाएं शुरू करने की योजना बना रहा है. भारतीय रेलवे की योजना है कि 12 मई से धीरे-धीरे ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा.
पुणे नगर निगम की सीमा में 69 निषिद्ध क्षेत्रों में सोमवार से आवश्यक वस्तुओं सहित सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है क्योंकि यहां लोग सामाजिक दूरी और अन्य लॉकडाउन मानदंडों का पालन नहीं कर रहे हैं. नगर निगम प्रमुख शेखर गायकवाड़ ने यह जानकारी दी.
बिहार में रविवार को कोरोनावायरस से संक्रमितों के मामलों तेजी दर्ज की. पिछले 24 घंटे में राज्य में 68 नए संक्रमित मिले हैं जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 653 हो गई है. नए मामलों में ज्यादातर वो प्रवासी हैं जो पिछले कुछ दिनों से राज्य में लौट रहे हैं. राज्य में अब तक 354 मरीज इस बीमारी से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
दिल्ली के शालीमार बाग थाने के एडिशनल एसएचओ हारून अहमद कोरोना पॉजिटिव. शालीमार बाग एसएचओ समेत सात पुलिसकर्मी भी क्वॉरेंटाइन किए गए. एडिशनल एसएचओ के परिवार को भी क्वॉरेंटाइन किया गया.
लॉकडाउन के कारण विदेश में फंसे 572 भारतीय रविवार तड़के मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे. महाराष्ट्र सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि इन यात्रियों में से जो लोग मुंबई के हैं, उन्हें हवाईअड्डे के पास स्थित होटलों में अनिवार्य रूप से पृथक-वास में रखा गया जबकि अन्य शहरों के यात्रियों को उनके स्थानों पर ले जाया गया. अब इन यात्रियों को भी उनके आसपास के होटलों में पृथक-वास में रहना होगा.
कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये जारी लॉकडाउन के कारण मुंबई में फंसे उत्तर प्रदेश के 1,916 मजदूरों को साकी नाका पुलिस थाने ने श्रमिक विशेष ट्रेन से यात्रा करने की अनुमति प्रदान की है. यह ट्रेन मुंबई से लखनऊ के लिये रवाना हो चुकी है. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी.
महाराष्ट्र के नासिक से होकर गुजरने वाले मुंबई-आगरा राजमार्ग पर रविवार सुबह यातायात जाम रहा, क्योंकि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के सैकड़ों फंसे हुए लोग अपने मूल क्षेत्र वापस जाने की कोशिश कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोग या तो निजी गाड़ियों पर सवार थे या आती जाती गाड़ियों से लिफ्ट मांग रहे थे.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर संभाग के विधायकों एवं सांसदों के साथ रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंस के जरिए बात करके कोरोना वायरस महामारी से निपटने को लेकर उनके सुझाव मांगे.
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से केरल सरकार का पूर्ण बंदी का आदेश रविवार को अमल में आया और सूबे में दुकानें पूरी तरह बंद रहीं जबकि सड़कों से वाहन नदारद थे.
देशभर के रेस्तरांओं और होटलों ने राज्य सरकारों से उन्हें शराब के स्टॉक को बेचने की अनुमति देने को कहा है। कोरोना वायरस की वजह लागू लॉकडाउन के चलते रेस्तरांओं और होटलों के पास करीब 3,000 करोड़ रुपये की शराब का स्टॉक जमा हो गया है.
ओडिशा के गंजाम जिले में रविवार को कोरोना वायरस से पहली मौत हुई। इसके बाद राज्य में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 58 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 352 हो गए हैं.
मुंबई से सात मई को झारखंड के धनबाद लौटे जमशेदपुर के रहने वाले एक मां-बेटा कोविड-19 से संक्रमित पाए गए जिससे झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 156 तक पहुंच गयी.
दिल्ली सरकार ने शनिवार को सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे तबलीगी जमात के 2,446 सदस्यों को पृथक केन्द्रों से छोड़ दें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि वे अपने घरों के अलावा कहीं और नहीं जाएं.
उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के कोसीकलां कस्बे में एक निजी अस्पताल के संचालक चिकित्सक दंपति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
असम में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर पिछले 46 दिनों में करीब 4,300 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों से प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर जुर्माने के तौर पर 2.2 करोड़ रूपये भी वसूले गये.
देश में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में अपनी टीमें नियुक्त करने का फैसला किया है. ये टीमें उन राज्य सरकारों के साथ मिलकर कोरोना से निपटने में मदद करेंगी.
आंध्रप्रदेश में शनिवार को और 43 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद राज्य में इस महामारी के मामले 1930 हो गये जबकि सक्रिय मामले 999 हैं. आंध्रप्रदेश सरकार के बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के तीन और मरीजों की मौत के साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 44 हो गयी है जबकि 45 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी.
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 6542 हो गई है. पिछले 8 घंटों में यहां कोरोना के 224 नए मरीज सामने आए हैं और कोई मरीज ठीक नहीं हुआ और ना ही कोई मौत हुई. दरअसल दिल्ली सरकार ने ICMR के हिसाब से अपना टाइम साईकल बदल दिया है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 11 और लोगों की मौत, कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़ कर संख्या 99 हुई : अधिकारी
गुजरात के राजकोट से एक विशेष ट्रेन से शनिवार दोपहर बलिया रेलवे स्टेशन पहुंचे मजदूरों ने कहा कि उनके रेल टिकट के पैसे लिए गए हैं.
नेपाल में कोरोना वायरस के सात नए मामले सामने आए हैं जिससे देश में संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 109 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप की निजी सहायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. वह व्हाइट हाउस में काम करने वाली तीसरी स्टाफ सदस्य हैं जो इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित पाई गई हैं.
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को कहा कि उनके मंत्रालय के 'कौशल विकास कार्यक्रम' के तहत प्रशिक्षित 1500 से ज्यादा स्वास्थ्य सहायक मौजूदा समय में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद और संक्रमित लोगों की सेवा के लिए तैनात हैं.
विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए केंद्र सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत एअर इंडिया की दो उड़ानों में दुबई से करीब 359 लोगों को शनिवार सुबह यहां लाया गया
विभिन्न देशों में फंसे भारतीय नागरिकों की स्वदेश वापसी के लिए केंद्र सरकार के वंदे भारत मिशन के तहत एअर इंडिया की दो उड़ानों में दुबई से करीब 359 लोगों को शनिवार सुबह यहां लाया गया
लॉकडाउन के कारण मध्यप्रदेश में फंसे 360 से अधिक कश्मीरी विद्यार्थियों को शनिवार दोपहर को भोपाल से वातानुकूलित बसों द्वारा वापस कश्मीर रवाना किया जायेगा.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर जाने वाली ट्रेनों को राज्य पहुंचने की अनुमति नहीं दे रही है जिससे श्रमिकों के लिए और दिक्कतें खड़ी हो सकती हैं.
दिल्ली पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे के भीतर लॉकडाउन से संबंधित 801 कॉल आई हैं.
दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में तीन और डॉक्टर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि अस्पताल में कार्यरत अब कुल दस लोग कोविड-19 से संक्रमित हैं. इससे पहले, उत्तर दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित इस अस्पताल में कार्यरत सात लोग संक्रमित पाए गए थे जिनमें चार डॉक्टर, दो नर्स तथा एक अन्य कर्मचारी हैं.
दिल्ली में रेलवे की सुरक्षा करने वाली रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एक कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह पटेल नगर रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी कर रहा था. दिल्ली डिवीजन के अब तक RPF के 10 जवान कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. वहीं निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन जीआरपी का कॉन्स्टेबल भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वह जामा मस्ज़िद के इलाके में ड्यूटी कर रहा था.
दिल्ली से सटे नोएडा (जनपद गौतम बुद्ध नगर) में शुक्रवार को कोविड-19 की आई जांच रिपोर्ट में 12 और लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में इस जानलेवा वायरस से संक्रमितों की संख्या 214 हो गई है.
मुंबई के धारावी झुग्गी बस्ती में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए हैं, जिससे इस क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 808 तक पहुंच गयी. वहीं यहां मृतकों की संख्या 26 हो गई है.
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए, अभी तक 823 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि : अधिकारी.
सुप्रीम कोर्ट ने उड़ीसा हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई, हाईकोर्ट ने कहा था कि जिन लोगों को कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आए, उन्हीं को राज्य में प्रवेश दिया जाए.
30 new cases of #COVID19 among BSF personnel (06 from
- ANI (@ANI) May 8, 2020
Delhi & 24 from Tripura) have been reported from different establishments. All of them are under the best available medical care at AIIMS, Jhajjar & at GB Pant Hospital in Agartala: Border Security Force pic.twitter.com/f8tODMF1X7
बीएसएफ के 30 और जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं जिनमें से छह दिल्ली और 24 त्रिपुरा से हैं. दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव हुए जवानों को एम्स झज्झर और त्रिपुरा के जवान को जी बी पंत हॉस्पिटल अगरतल्ला में भर्ती कराया गया है.
श्रीनगर में सिविल सचिवालय की एक पूरी मंजिल को संक्रमण-मुक्त किया गया है. सचिवालय में कार्यरत एक कर्मचारी को दो दिन पहले कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
तेलंगाना में फंसे मध्यप्रदेश के 1030 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल बुधवार रात लगभग 8 बजे भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पहुंच गई. ये ट्रेन बीबीनगर स्टेशन से मंगलवार रात 10.30 बजे रवाना होकर बुधवार रात हबीबगंज पहुंची.
राज्यस्थान के जोधपुर से बीएसएफ के 30 जवानों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर आई है. बता दें कि ये जवान दिल्ली में तैनात थे और उन्हें जोधपुर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. एम्स से इनकी रिपोर्ट आई है.
भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार पार कर गया है.
एशिया के सबसे बड़े स्लम मुंबई के धारावी में बुधवार को कोरोना के 68 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही धारावी में संक्रमितों का आंकड़ा 733 पहुंच गया है, वहीं अब तक 21 लोगों की जान जा चुकी है.
राजस्थान: लॉकडाउन के तीसरे चरण में जयपुर की सड़कें सुनसान नज़र आईं। देश में लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। #CoronavirusLockdown pic.twitter.com/NM1jsa3RgH
- ANI_HindiNews (@AHindinews) May 6, 2020
मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 107 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3,049 तक पहुंच गया. मध्यप्रदेश सरकार के ताजा स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमण से 11 लोगों मौत हुयी है.
कोरोना से अहमदाबाद में एक दिन में 39 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 273 हुई. 349 नए मामले सामने आने के साथ ही जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,425 हुई: स्वास्थ्य अधिकारी.
दिल्ली में कोरोना के मामले 5 हज़ार के पार पहुंच गए हैं. यहां अब कुल आंकड़ा 5104 हो चुका है. पिछले 24 घंटों में 206 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में 37 मरीज़ ठीक हुए और इसके साथ ही यहां अब तक कुल 1468 मरीज ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई है. वैसे यहां अब तक कुल 64 लोगों की मौत इस वायरस के संक्रमण से हो चुकी है.
पश्चिम उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार को नौ और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब यहां इस महामारी के मामले 630 हो गये हैं. जिलाधिकारी से जुड़े जिला सूचना अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोनावायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आने के बाद इस क्षेत्र में संक्रमित लोगों की संख्या 665 तक पहुंच गई है: बृहन्मुंबई नगर निगम अधिकारी
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोना के पॉजिटिव मामले आने का सिलसिला थम नहीं रहा है. मंगलवार को भी यहां 13 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 192 हो गई. वहीं मंगलवार को ठीक होने पर 7 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. यहां अब तक कुल 109 लोग ठीक हो चुके हैं.
मंगलवार शाम को स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 46711 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3875 नए मामले सामने आए हैं और 194 लोगों की मौत हुई है. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 1583 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि राहत की बात यह है कि 13161 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.
विदेशों में फंसे भारतीयों को विशेष विमान से वापस आने के लिए देना होगा किराया, यूरोप से आने के लिए 50000 रुपये और अमेरिका से लौटने के लिए 1 लाख रुपये की दर तय. केंद्र सरकार ने दी जानकारी.
उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है. प्रदेश सरकार द्वारा यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में अभी 21 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस के 39 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 711 नए मामले सामने आए, 35 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. कुल मामले बढ़कर 14,541 हुए, मरने वालों की संख्या 583 हुई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने दी जानकारी.
दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 349 नए मामले सामने आए और इस दौरान कोई मौत नहीं हुई. दिल्ली में अब तक कुल 64 लोगों कोरोनावायरस से जान जा चुकी है वहीं, संक्रमितों की संख्या 4898 पहुंच चुकी है. राहत की बात यह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना से अबतक 1431 मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
दुनियाभार में जारी कोरोना संकट के बीच सरकार विदेशों में फंसे भारतीय को वापस लाने की प्रक्रिया की शुरुआत करेगी. इसके लिए सरकार 7 मई से चरणबद्ध तरीके से विदेश में फंसे लोगों को वापस लाएगी. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 11 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या 61 हुई : मुख्य सचिव राजीव सिन्हा.
देश में कोरोनावायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 42836 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देश में 2573 नए मामले सामने आए जबकि 83 लोगों की मौत हुई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 1389 हो गई है. वहीं 11762 लोग अब तक इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं.
प्रवासी मजदूरों से रेल किराया लेने की खबरों के बीच सरकार की तरफ से सफाई आई है. सरकार ने कहा कि हमने कभी प्रवासी मजदूरों से किराया लेने की बात नहीं कही है. रेलवे 85% और राज्य 15% किराये का वहन करेंगे.
दिल्ली से सटे नोएडा में कोरोनावायरस से पहली मौत होने की खबर है. अब तक नोएडा और ग़ाज़ियाबाद में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई थी. कोरोना पॉजिटिव मरीज का नोएडा के सेक्टर 137 स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. हालांकि मरीज मूल रूप से गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी का रहने वाला है. नोएडा जिला प्रशासन ने गाजियाबाद जिला प्रशासन को मामले की सूचना दे दी है. मरीज का इलाज करने वाले निजी अस्पताल के डॉक्टर, नर्स और मेडिकल स्टाफ के अन्य लोगों को क्वारेंटीन में रखा गया है.
केंद्र सरकार केंद्रीय जन स्वास्थ्य टीमों का गठन कर दिल्ली एवं नौ राज्यों में कोरोनावायरस से अधिक प्रभावित 20 जिलों में तैनात करेगी ताकि वायरस की रोकथाम के लिए शुरू की गयी योजनाओं और उपायों के उचित कार्यान्वयन में सहायता हो सके.
दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में रविवार को सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया. पिछले 24 घंटों में यहां 427 नए मामले सामने आए जिसके साथ ही दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4549 हो गए. पिछले 24 घंटों में यहां 106 लोग ठीक हुए और अब तक कुल 1362 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में इस वायरस के संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 13 हजार के करीब पहुंच गया है. रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 678 नए मामले सामने आए और इस दौरान 27 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 12974 पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में कोरोना के 8800 मामले हो गए हैं. मुंबई में आज 441 नए मामले सामने आए और इस दौरान 21 लोगों की जान सिर्फ मुंबई में गई.
प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद नोएडा में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. रविवार को भी जिले में कोविड-19 के 8 मरीज मिले. इसे लेकर जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 167 हो गई. हालांकि 70 साल की महिला समेत 07 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया.