विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2020

Coronavirus update:दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 5000 से ज्यादा नए केस आए सामने

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. हाल के दिनों में कोरोना के एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases) में भी गिरावट आई है.

Coronavirus update:दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 5000 से ज्यादा नए केस आए सामने
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. हाल के दिनों में कोरोना के एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases) में भी गिरावट आई है. लेकिन पिछले तीन दिनों में राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 5000 से ज्यादा नए कोरोना मामले सामने आए. पिछले 24 घंटों में 5891 नए मामले सामने आए. इससे पहले गुरुवार को 5739 नए मामले सामने आए थे.

दिल्ली में रिकवरी रेट भी काफी दिनों बाद 90 फ़ीसदी से नीचे आ गया है. शुक्रवार को दिल्ली का रिकवरी रेट 89.82% है. दिल्ली में एक्टिव मरीज़ 8.47% हैं. जबकि मरने वालों का प्रतिशत 1.7 प्रतिशत है. सक्रमण का दर 9.88 प्रतिशत पर है. दिल्ली में कुल मामलों की संख्या 3,81,644 हो गयी है. जबकि पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज की संख्या 4433 है. अब तक दिल्ली में कोरोना से 3,42,811 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 47 लोगों की मौत हुई है. ्अबतक दिल्ली में 6470 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव मामलों की संख्या 32,363 है. पिछले 24 घंटे में  59,641 टेस्ट दिल्ली में हुए हैं. अब तक दिल्ली में 46,36,365 टेस्ट हो चुके हैं. 

VIDEO: दिल्ली: एक दिन में कोरोना के 5.739 नए मामले

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: