Covid-19: पिछले 24 घंटे में देश के इन 5 राज्यों में कोरोना संक्रमण से हुई सबसे ज्यादा मौत

टेस्ट की बात करें तो इसकी संख्या में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है, ICMR के अनुसार 15 अगस्त के लिए 7,46,608 लोगों की कोरोना की जांच की गई वहीं अब तक कुल 2,93,09703 लोगों के सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है. 

Covid-19: पिछले 24 घंटे में देश के इन 5 राज्यों में कोरोना संक्रमण से हुई सबसे ज्यादा मौत

18,62,258 लोग इस वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं,

भारत में लगातार बढ़तो कोरोनावायरस (Coronavirus in India) के केस लगातार चिंता का विषय बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना (covid-19) के 63 हजार से नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 26 लाख के करीब पहुंच चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस से मरने वाले लोगों की बात करें तो यह आंकड़ा 944 रहा. देश के जिन पांच राज्यों में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और यूपी-प.बंगाल शामिल है. यूपी और पश्चिम बंगाल में कोरोना से मरने वाले लोगों की आंकड़ा बराबर रहा. शनिवार को महाराष्ट्र में कोविड संक्रमण से 322 लोगों की मौत हुई, वहीं तमिलनाडु में ये 127 लोगों ने कोरोना से लड़ाई में दम तोड़ दिया. कर्नाटक में शनिवार को कोविड से 114 लोगों की जान गई, वहीं आंध्र प्रदेश में 87 लोगों की मौत हुई. यूपी और पश्चिम बंगाल में कोरोना के 58-58 मरीजो ने दम तोड़ दिया. 

देश में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र से सामने आए. शनिवार को यहां 12 हजार 20 नए केस मिले. वहीं कर्नाटक में ये आंकड़ा 8 हजार 818 रहा. आंध्र की बात करें तो यहां शनिवार को कुल 8732 नए केस आए. तमिलनाडु में 5860 नए केस मिले और यूपी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 4475 नए केस मिले.

रविवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 63,490 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 25,89,682 पहुंच गई है. वहीं इस दौरान 944 लोगों की मौत हुई है और कुल मृतकों की संख्या 50 हजार के करीब पहुंच चुकी है. आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से अब तक 49,980 लोगों की मौत हो चुकी है. वर्तमान स्थिति में देश में 26.16 फीसदी एक्टिव केस हैं.

कोरोना वैक्सीन के उत्पादन की तैयारी, तीन-तीन वैक्सीन इस समय टेस्टिंग के चरण में : PM मोदी

मामलों की संख्या बढ़ने के बीच राहत की खबर ये है कि इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी बढ़ रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 18,62,258 लोग इस खतरनाक वायरस को मात देने में कामयाब रहे हैं, वहीं रिकवरी रेट सुधार के साथ 72 फीसदी के करीब (71.91%) पर पहुंच गया है. मृत्यु दर दो फीसदी से नीचे सरक कर 1.93 प्रतिशत पर आ गई है, वहीं पॉजिटिविटी रेट की दर 8.50 फीसदी पर बनी हुई है. 

देश के हर गांव में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बनाया प्लान

वहीं टेस्ट की बात करें तो इसकी संख्या में भी काफी तेजी देखने को मिल रही है, ICMR के अनुसार 15 अगस्त के लिए 7,46,608 लोगों की कोरोना की जांच की गई वहीं अब तक कुल 2,93,09703 लोगों के सैंपल का टेस्ट किया जा चुका है. 

दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक 4188 की मौत, एक लाख 36 हजार से अधिक स्वस्थ हुए

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों पर WHO ने चिंता जताई है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार इस महीने में रोजाना नए कोरोना के मामलों में भारत, विश्व के अन्य देखों से आगे चल रहा है. लगातार 12 दिनों से विश्व में सबसे ज्यादा मामले भारत में मिल रहे हैं. इसके अलावा WHO के अनुसार इन 15 दिनों में सिर्फ 2 दिन ही भारत में मृतकों की संख्या सर्वाधिक रही. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण दर में गिरावट देखने को मिली है- प्रणय रॉय