विज्ञापन
This Article is From May 10, 2020

Coronavirus: कोरोना से जंग के बीच अच्छी खबर, 3 मई से 10 मई के बीच रिकवरी रेट 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ा

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, 10 मई की सुबह तक कोरोना से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 30.75 फीसदी रहा.

Coronavirus: कोरोना से जंग के बीच अच्छी खबर, 3 मई से 10 मई के बीच रिकवरी रेट 4 फीसदी से ज्यादा बढ़ा
भारत में हर दिन कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 63 हजार के करीब पहुंच गई है. 2100 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. 19 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. इस बीच अच्छी खबर यह है कि कोरोना (COVID-19) संक्रमितों का रिकवरी रेट भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, 10 मई की सुबह तक कोरोना से ठीक होने वालों का रिकवरी रेट 30.75 फीसदी रहा.

बीते 8 दिनों के कोरोना के रिकवरी रेट की बात करें तो 3 मई को यह 26.59 फीसदी था. 4 मई को 27.45, 5 मई को 28.17, 6 मई को 28.71, 7 मई को 28.83, 8 मई को 29.35, 9 मई को यह 29.91 और 10 मई को यह 30.75 फीसदी रहा. रिकवरी रेट का ग्रोथ रेट 5.20 प्रतिशत है.

बताते चलें कि दुनियाभर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका यह वायरस अब तक ढाई लाख से ज्यादा जानें ले चुका है. दुनियाभर में 38 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 62,939 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,277 नए मामले सामने आए हैं और 128 लोगों की मौत हुई है.

देश में अभी तक 2,109 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 19,358 मरीज इस बीमारी को मात देने में सफल भी हुए हैं. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 24 मार्च को कोरोना से बचाव के चलते ही देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद 14 अप्रैल को पीएम ने एक बार फिर देश की जनता को संबोधित करते हुए 19 दिनों के लिए लॉकडाउन को आगे बढ़ाए जाने की जानकारी दी. 3 मई को यह मियाद खत्म होनी थी लेकिन इससे पहले ही गृह मंत्रालय ने दो हफ्तों के लिए लॉकडाउन को और बढ़ा दिया. अब यह 17 मई तक लागू रहेगा, हालांकि जिन जिलों (ऑरेंज और ग्रीन जोन) में कोरोना के केस नहीं हैं, वहां सरकार ने इसमें थोड़ी ढील भी दी है.

VIDEO: कोरोनावायरस वैक्सीन कार्यक्रम की प्रगति को लेकर PM मोदी की अहम बैठक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: