
देश में कोरोनावायरस (coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 724 हो गई है. आज 30 नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, इसमें से 17 लोगों की वायरस की वजह से जान चली गई जबकि 67 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. इधर जान माने शायर राहत इंदौरी ने ट्वीट कर लोगों से अपने आप में आत्मचितंन करने के लिए कहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, "सुबह फिर है वही मातम दर ओ दीवार के साथ, कितनी लाशें मेरे घर आएंगी अख़बार के साथ.. हैं गुनाह अपने ज़्यादा के ये कोरोना,वाइरस तौल के देखें कभी किरदार के साथ..."
सुबह फिर है वही मातम दर ओ दीवार के साथ,
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) March 27, 2020
कितनी लाशें मेरे घर आएँगी अख़बार के साथ..
हैं गुनाह अपने ज़्यादा के ये कोरोना,
वाइरस तौल के देखें कभी किरदार के साथ.....#CoronaChainScare
बता दें कि बुधवार से तीन हफ्तों के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू है. पीएम मोदी ने लोगों से अपील की है कि जब तक बहुत जरूरी नहीं हो घर से बाहर नहीं निकलें. उन्होंने कहा कि यह देश, आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन को कर्फ्यू की तरह की समझा जाए. देश में अब तक कोरोनावायरस के 724 मामले सामने आए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 17 हो गई है.
VIDEO: कोरोना पर बोले अरविंद केजरीवाल- अभी स्थिति नियंत्रण में है
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं