विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2020

लॉकडाउन में घूमने के लिए डॉक्टर का स्वांग! पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा

Coronavirus: डॉक्टर की पोशाक पहनकर नोएडा में घूमता हुआ मिला आरोपी, फर्जी डॉक्टर आशुतोष को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लॉकडाउन में घूमने के लिए डॉक्टर का स्वांग! पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा
नोएडा में फर्जी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण सोशल डिस्टेंसिंग करने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है और लोगों से अपील की जा रही है कि वह सड़कों पर न निकले घरों में ही रहें. इसके बावजूद कुछ लोग लॉकडाउन से बचने के लिए तरह-तरह के स्वांग रच रहे हैं. नोएडा पुलिस ने एक ऐसे ही शख्स को गिरफ्तार किया है, जो डॉक्टर की पोशाक पहनकर सड़कों पर आराम से घूम रहा था. पुलिस को शक हुआ और जब पूछताछ की तो इस फर्जी डॉक्टर का भेद खुल गया. पुलिस ने फर्जी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है. 

तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स चेहरे पर मास्क और डॉक्टरों का एप्रेन पहनकर खड़ा है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है. यह शख्स आशुतोष शर्मा है, जो मूल रूप से कानपुर का निवासी है और यहां पर बदरपुर में रह रहा है. वह नोएडा की सड़कों पर डॉक्टर की पोशाक पहनकर आराम से घूम रहा था. एसीपी रजनीश का कहना है कि मोरना चौकी इंचार्ज को गस्त के दौरान जब सेक्टर 35 में स्थित भारत पैट्रोल पम्प के पास डॉक्टर की पोशाक पहनकर सड़कों पर घूम रहा यह युवक दिखा तो उन्हें शक हुआ. उन्होंने उसे रोककर पूछताछ की. 

उसने अपना नाम आशुतोष शर्मा बताते हुए खुद को डॉक्टर बताया. लेकिन जब पुलिस ने उससे कई सवाल किए तो उसका झूठ सामने आ गया और उसने सच्चाई उगल दी. कोतवाली सेक्टर 24 पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 188 और 419 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
लॉकडाउन में घूमने के लिए डॉक्टर का स्वांग! पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके जेल भेजा
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com