
मध्यप्रदेश के इंदौर के हीरा नगर इलाके में आज दोपहर कुछ नोट सड़क पर मिलने की खबर आई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर एसएचओ राजीव सिंह भदौरिया पहुंचे और नोट को सेनेटाइज़ करवाकर जब्त किया. एसएचओ राजीव सिंह भदौरिया ने बताया कि नोट किसी के गिरे हैं या जानबूझकर फेंके गए हैं इसकी जांच करवाई जा रही है. जब्त किए गए नोट 6,480 रुपये हैं, जिनमें 500, 200, 100, 50 और 20 के नोट भी शामिल हैं.
Currency notes lying unclaimed on road triggered panic in Hira Nagar area of Indore – a city which has emerged as one the prime #Covid19India hotspots in the country. @ndtvindia @ndtv #Covid_19 #coronavirus #Corona pic.twitter.com/MQEQa7MlOV
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) April 16, 2020
बता दें कि इंदौर राज्य में कोरोनावायरस महामारी के बड़े हॉटस्पॉट के तौर पर उभर है. मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 938 तक पहुंच गई. प्रदेश में इस बीमारी के कारण अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़ों के अनुसार कोरोनावायरस संक्रमण मध्यप्रदेश के दो और जिलों में फैलकर प्रदेश के कुल 52 में से 26 जिलों में अपने पांव पसार चुका है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इंदौर में सर्वाधिक 544 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. जबकि भोपाल में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 167 पर पहुंच गई है.
प्रदेश के खरगोन जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है जो प्रदेश में इंदौर और भोपाल के बाद सबसे अधिक है. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से 53 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से इंदौर में सबसे अधिक 37 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा उज्जैन में छह, भोपाल में पांच, खरगोन में तीन, तथा छिंदवाड़ा और देवास में एक-एक आदमी की मौत कोरोना वायरस से हुई है.
स्वास्थ्य विभाग की एक बुलेटिन के अनुसार इंदौर में 544 और भोपाल में 167 के अलावा खरगोन में 39 , उज्जैन में 30 , बड़वानी में 22, होंशगाबाद में 16 , खंडवा में 16, देवास में 15, मुरैना में 14, विदिशा में 13, रतलाम में 12 और जबलपुर में 12 मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 64 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं